कोरोना को मात दे 846 लोग हुए स्वस्थ , 433 नए पॉजिटिव मरीज मिले

गया जिले में कोरोना को मात देकर स्वस्थ्स होने वाले लोगों की संख्या रोज बढ़ रही है। गुरुवार को 846 लोग स्वस्थ्य हो गए। इनमें से ज्यादातर ने अपने घरों पर ही सुरक्षित रहकर संक्रमण को मात दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:29 PM (IST)
कोरोना को मात दे 846 लोग हुए  स्वस्थ , 433 नए पॉजिटिव मरीज मिले
कोरोना को मात दे 846 लोग हुए स्वस्थ , 433 नए पॉजिटिव मरीज मिले

गया: जिले में कोरोना को मात देकर स्वस्थ्स होने वाले लोगों की संख्या रोज बढ़ रही है। गुरुवार को 846 लोग स्वस्थ्य हो गए। इनमें से ज्यादातर ने अपने घरों पर ही सुरक्षित रहकर संक्रमण को मात दी। शारीरिक तकलीफ में टेलीमेडिसीन में उपलब्ध चिकित्सकों से सलाह लेकर दवाई ली। ऐसा देखा जा रहा है कि जो भी नियमों का पालन करते हुए घर में रह रहे हैं वह 8 से 10 दिनों में पहले जैसा स्वस्थ्य हो रहे हैं। इस बीच गुरुवार को 4955 लोगों की कोविड-19 की जांच में 433 नए संक्रमित मरीज भी मिले। शहरी क्षेत्र में मिले सभी संक्रमितों को मेडकल किट के जरिए जरूरी दवा भी उपलब्ध करा दी गई। इन सभी से अपने घरों में परिवार से अलग रहकर स्वास्थ्य लाभ लेने को कहा गया है। मई माह में जिले में स्वस्थ्य होने वालों का संख्या बढ़कर 5227 हो गया है।

-----------

मगध मेडिकल अस्पताल में नवादा व नालंदा के एक-एक मरीज की मौत

-अनुग्रह नारायण अस्पताल में नवादा व नालंदा जिले के एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नवादा जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के ननौरा गांव के 66 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं नालंदा जिला के सिलाव निवासी 52 वर्षीय अधेड़ की मौत भी इलाज के दौरान हो गई। इसके अलावा तीन अन्य संदिग्ध मरीज की भी मौत हुई। मेडिकल अस्पताल में अभी 184 मरीज इलाजरत हैं। इनमें से 121 संक्रमित हैं। बाइपेप पर 6 मरीज इलाजरत हैं। मगध मेडिकल अस्पताल से गुरुवार को 7 मरीज की तबीयत ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दी गई।

------------

रामसागर में 15 लोगों की जांच में सभी मिले सुरक्षित

-रामसागर में गुरुवार को कुल 15 लोगों की जांच हुई। कोई भी संक्रमित नहीं मिले। खटकाचक में 33 जांच में तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इधर, शहर के मधुसूदन कॉलोनी में 23 लोगों की जांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिले। अशोक विहार कॉलोनी में 22 की जांच में सभी सुरक्षित निकले।

मानपुर शहरी क्षेत्र में 84 लोगों की जांच में चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों की जांच करने में लैब टेक्नीशियन सूरज कुमार, वीके विद्यार्थी, एएनएम सोनी कुमारी और पूनम कुमारी ने सहयोग किया। यूनिसेफ के बीएमसी नीरज कुमार अम्बष्ट, मुकेश कुमार और शाहिद इकबाल ने सहयोग किया।

---------- ग्राफिक्स:

बीते पांच दिनों में संक्रमित व स्वस्थ्य हुए लोगों के आंकड़े तारीख- संक्रमित- स्वस्थ्य

1 मई- 621-781 2 मई- 395-1077

3 मई- 521-841 4 मई- 495-846

5 मई- 574-836

6 मई-433-846

-----------

जिले में अब तक हुए कुल संक्रमित- 25538 जिले में अब तक हुए कुल स्वस्थ्य हुए- 18868

chat bot
आपका साथी