हेलमेट व सीटबेल्ट के प्रयोग से टाल सकते हैं 70 फीसद मौत

गया शहर के हरिहर सुब्रह्मणयम स्टेडियम में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सांसद विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:34 PM (IST)
हेलमेट व सीटबेल्ट के प्रयोग से टाल सकते हैं 70 फीसद मौत
हेलमेट व सीटबेल्ट के प्रयोग से टाल सकते हैं 70 फीसद मौत

गया: शहर के हरिहर सुब्रह्मणयम स्टेडियम में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सांसद विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तीन बसों को प्रभातफेरी के लिए रवाना किया गया। जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। गांधी मैदान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सुरक्षा के प्रति चौकसी बहुत जरूरी है। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मूल रूप से तीन मंत्र हैं। टै्रफिक नियमों का पालन, हेलमेट-शीट बांधकर चलना, व ओवर स्पीडिग से बचना। हेलमेट को लेकर कहा कि यह इंसान की जिदगी का सुरक्षा कवच होता है। हेलमेट-शीटबेल्ट यदि पहनकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाया जाए तो सड़क हादसों में होने वाली मौत को 70 फीसद तक कम किया जा सकता है। लोगों की जान बच सकती है। डीटीओ ने कहा कि हर चीज की वैक्सीन बन सकती है। लेकिन सड़क हादसों को टालने के लिए कोई वैक्सीन नहीं। सड़क हादसों को टालने के लिए सिर्फ और सिर्फ आपके द्वारा बरती गई सावधानी व ड्राइविग के दौरान जागरूकता ही काम आती है। -------- राइट टू वे का पालन करते हुए साइकिल सवार, पैदल यात्रियों का ध्यान रखने का लिया संकल्प - समारोह में गया जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से तैयार 6 शपथ दिलाई गई। जिसमें लोगों ने इस बात की शपथ ली कि सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे। नियंत्रित गति से वाहन चलाऊंगा। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सड़क संकेत व सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। राइट टू वे का पालन करते हुए पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों का ख्याल ररूंगा। कार्यक्रम में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य, एमवीआई कौशल किशोर त्रिपाठी, प्रवर्तन पदाधिकारी गरियान मृत्युंजय, एनसीसीसी के अधिकारी विवेक कुमार, युवा प्रयास मंच के समीमुल्लाह, कौशलेंद्र प्रसाद, दिव्या सिंह व दूसरे गणमान्य उपस्थित थे। ---------- पैकेजिग वाहन चालकों का होगा मुफ्त नेत्र जांच, सुरक्षित ड्राइविग की ट्रेनिग भी मिलेगी जासं, गया: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, गया प्रमंडल की ओर से सड़क सुरक्षा माह को लेकर हरेक सप्ताह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने कहा कि निगम की सभी बसों का सुरक्षित परिचालन हो इसके लिए सभी चालकों को प्रशिक्षण देने से लेकर उनकी आंख जांच व दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के पहले हफ्ते में सभी बस चालकों, कंडक्टर व मैकेनिक की आंख जांच करवाई जाएगी। इसके लिए शिविर का आयोजन होगा। दूसरे सप्ताह में कर्मियों के बीच जूता, मौजा व कंबल का वितरण होगा। तीसरे सप्ताह में सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक गीत के जरिए जागरूकता लाई जाएगी। चौथे सप्ताह में स्थानीय कलाकारों के माध्यम से जागरूकता लाई जाएगी। जबकि पांचवे और आखिरी हफ्ते में सभी चालकों, कंडक्टर व दूसरे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में जरूरी बात बताने के लिए बाहर से एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा। यह सारे कार्यक्रम बस डीपों में आयोजित किए जाएंगे। ------ एक बस चालक के जिम्मे रहती 30 से 40 यात्रियों की अनमोल जिदगी: पवन कु. शांडिल्य -क्षेत्रीय प्रबंधक ने सड़क सुरक्षा माह के मौके पर बस डीपो में सभी बस चालकों को बुलाकर कहा कि टाइम पकडऩे या अन्य वजहों से गाड़ी को जल्दबाजी में चलाने की भूल नहीं करें। बस को हमेशा ही धीमी और नियंत्रित गति से चलाएं। चौक-चौराहों पर अधिक सतर्कता बरतें। एक बस चालक के जिम्मे बस में सवार 30 से 40 यात्रियों की अनमोल जिदगी होती है। इस बात को सभी चालक बखूबी समझें। सभी चालकों ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर बताई गई तमाम बातों पर ध्यान देने की हामी भरी। यात्रियों की जीवन सुरक्षा को सर्वोपरि कहा।

chat bot
आपका साथी