जिले में मिले 548 नए संक्रमित, मेडिकल अस्पताल में दो की मौत

गया। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव थमने के बजाय दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:13 PM (IST)
जिले में मिले 548 नए संक्रमित, मेडिकल अस्पताल में दो की मौत
जिले में मिले 548 नए संक्रमित, मेडिकल अस्पताल में दो की मौत

गया। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव थमने के बजाय दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को जिले भर में 548 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई। इस बीच अच्छी खबर यह रही कि 65 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य भी हो गए। जिले भर में तेजी से जांच का दायरा बढ़ाया गया है। जिले भर में 6472 लोगों की हुई जांच में 548 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से सबसे अधिक गया शहर में ही संक्रमित मिल रहे हैं। गया शहरी क्षेत्र में रैपिड एंटीजन से हुई जांच में 273 संक्रमित पाए गए। जबकि आरटीपीसीआर की जांच में 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा जिले के बोधगया में 32, खिजरसराय में 16, बेलागंज में 15, गुरारू में 15 एंटीजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरी ओर, मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती दो संक्रमित मरीज की मौत गुरुवार को हो गई। इनमें डेल्हा की एक 60 साल की महिला शामिल है। जबकि गया शहर के एक भर्ती पुरुष मरीज की भी मौत हो गई। वहीं सुबह में भर्ती होने के लिए गुरुद्वारा रोड से आई एक 60 वर्षीय महिला की भी कुछ घंटों में मौत हो गई। हालांकि इस महिला की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

---------

मगध मेडिकल में भर्ती हैं 57 मरीज

-अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में अभी 57 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनमें से 11 मरीज को सांस की तकलीफ को देखते हुए ऑक्सीजन पर रखा गया है। फिलहाल यहां वेंटीलेटर पर कोई भी मरीज नहीं हैं। गुरुवार को 12 नए मरीज को मेडिकल अस्पताल में भर्ती लिया गया।

----

लखीबाग मानपुर इलाके से मिले 18 संक्रमित

- मानपुर के लखीबाग इलाके में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को लखीबाग स्थित एक फैक्ट्री में 44 लोगों की जांच की गई। इनमें 05 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं राणा नगर मानपुर में 59 लोगों की जांच में 18 पॉजिटिव पाए गए। इलाके में जाकर लोगों की जांच करने में लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार और एएनएम अर्चना कुमारी अपना सहयोग दे रही हैं। ये सभी कर्मी मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं। इधर, बीएमसी यूनिसेफ की टीम में नीरज कुमार अम्बष्ट, मुकेश कुमार,

मो.शाहिद इकबाल, शैलेन्द्र कुमार यादव शामिल थे।

गया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर एक नजर तारीख- मरीज की संख्या 1 अप्रैल- 17

2 अप्रैल- 24

3 अप्रैल-27

4 अप्रैल- 40

5 अप्रैल- 54

6 अप्रैल- 117

7 अप्रैल- 205

8 अप्रैल- 160

9 अप्रैल- 238

10 अप्रैल- 358

11 अप्रैल- 268

12 अप्रैल-273

13 अप्रैल- 362

14 अप्रैल- 528

15 अप्रैल- 548 ------------ जिले में संक्रमित मरीज कहां-कहां हैं होम आइसोलेशन में- 2931

संस्थागत आइसोलेशन में-110

मगध मेडिकल आइसोलेशन वार्ड में- 57

मिलिट्री हॉस्पीटल- 3

अन्य- 70

chat bot
आपका साथी