रजौली चेकपोस्ट पर ट्रक से 5328 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार

संस रजौली रिजौली चेकपोस्ट पर झारखंड की ओर से आ रही ट्रक से काफी मात्रा में शराब मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:42 AM (IST)
रजौली चेकपोस्ट पर ट्रक से 5328 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार
रजौली चेकपोस्ट पर ट्रक से 5328 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार

गया। विधानसभा चुनाव को लेकर नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा ली जा रही है, इसी क्रम में शुक्रवार की शाम झारखंड की ओर से आने वाली एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। जांच में ट्रक में छिपाकर लाए जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के द्वारा सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। शुक्रवार को झारखंड की ओर से आ रही एक ट्रक संख्या पीबी 65 के 1443 को जांच के लिए रोका गया। जब ट्रक का तिरपाल खोला गया तो उसमें मक्का लदा हुआ था। उसके नीचे शराब का कार्टन रखा हुआ था। शराब बरामद होते ही गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। कुल 595 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमें ऑल सीजन 375 एमएल का 100 कार्टन में 24 सौ बोतल, इंपिरियर ब्लू के 180 एमएल का 50 पेटी 2150 बोतल, ऑल सीजन के 750 एमएल का 100 पेटी 12 सौ बोतल, रॉयल स्टैग के 750 एमएल का 200 पेटी जिसमें 2400 बोतल और सीजन 7 के 375 एमएल का 145 कार्टन में 3480 बोतल विदेशी शराब था। कुल लीटर 5328 लीटर शराब की बरामदगी हुई। इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो बंगाल के वर्धमान जिले के दुर्गापुर का रहने वाला विनोद चक्रवर्ती है। उसने बताया कि यह शराब रांची से लोड हुआ था और बिहार के छपरा ले जाया जा रहा था। जबकि ड्राइवर गाड़ी रोक कर भागने में सफल रहा। जांच के दौरान उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार सहित उत्पाद विभाग के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी