Coronavirus in Kaimur: कोरोना के 46 नए मामले मिले, एक की गई जान, अब 365 हैं एक्टिव मरीज

कैमूर जिले में कोरोना का आंकड़ा थमता नहीं दिख रहा है। 24 घंटे में कोरोना से एक की मौत हुई है जबकि 46 नए पॉजिटिव मिले हैं। कुल 2160 की जांच में इतने नए मरीज मिले। अब जिले में 365 एक्टिव मरीज हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:50 PM (IST)
Coronavirus in Kaimur: कोरोना के 46 नए मामले मिले, एक की गई जान, अब 365 हैं एक्टिव मरीज
कैमूर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घटा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

भभुआ (कैमूर), जागरण संवाददाता। जिले में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही। यदि लोग लाॅकडाउन के गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से करें तो कोरोना का कहर थम जाएगा। क्‍योंकि संक्रमण की दर कम हुई है। मृतकों की संख्‍या कम हो रही है। जिले के लगभग सभी प्रखंडों में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। टीकाकरण की गति भी बढ़ाई जा रही है। वहीं कोरोना मरीजों की पहचान के लिए जांच की गति भी पहले से बढ़ी है।

कैमूर की रिकवरी दर 91 फीसद से ऊपर 

जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर एक संक्रमित की मौत कोरोना से हुई है। इस तरह अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 72 पहुंच गई है। जबकि 2160 लोगों की हुई जांच में 46 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4109 पहुंच गई है। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 3762 हो गई है। पिछले 24 घंटा में 59 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी की दर 91.56 प्रतिशत है। जिले में अब तक 587826 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है। जबकि अभी जिले में 365 मरीज एक्टिव हैं। जिले में अब तक कुल 132332 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

भभुआ में सबसे ज्‍यादा हैं एक्टिव मामले 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में 10, भभुआ में 107, भगवानपुर में 24, चैनपुर में 21, चांद में 21, दुर्गावती में 34, कुदरा में 27, मोहनियां में 23, नुआंव में 2, रामगढ़ में 35 और रामपुर में 12 एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा 5 वैसे एक्टिव मामले हैं जो अन्य जिले के हैं। जबकि अधौरा में 3623, भभुआ में 25280, भगवानपुर में 8150, चैनपुर में 11740, चांद में 13419, दुर्गावती में 11393, कुदरा में 14014, मोहनियां में 15344, नुआंव में 10394, रामगढ़ में 12289 और रामपुर में 6686 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी