कैमूर में मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 410 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जले के दोनों अनुमंडलों में बनाए गए 27 केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:50 PM (IST)
कैमूर में मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 410 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कैमूर में मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 410 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गया। जिले के दोनों अनुमंडलों में बनाए गए 27 केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा हुई। छठे दिन द्वितीय मातृभाषा संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए समय समय पर पदाधिकारी भ्रमण करते रहे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से आए नोडल पदाधिकारी डॉ. त्रिभुवन मिश्रा ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के छठवें दिन कुल 410 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 30906 परीक्षार्थियों को छठवें दिन परीक्षा देना था। जिसमें से 30496 परीक्षार्थी शामिल होकर परीक्षा दिए। पहली पाली में 15223 में से 15287 परीक्षार्थी शामिल रहे। ऐसे में पहली पाली में 236 अनुपस्थित हो गए। जबकि दूसरी पाली में 15383 परीक्षार्थियों में से 15209 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। ऐसे मे दूसरी पाली में 174 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में द्वितीय मातृभाषा संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षार्थी अपने केंद्रों पर पहुंच कर अपने क्रमांक व कमरा को खोज कर प्रवेश किए। प्रवेश करने के समय परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की गई। सभी केंद्रों पर पुलिस जवानों व दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। बुधवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद लौटे घर -

जिन परीक्षार्थियों ने ऐच्छिक विषय नहीं लिया था वो परीक्षा देने के बाद अपना बोरिया बिस्तर लेकर घर की ओर रवाना हुए। दरअसल मैट्रिक परीक्षा को लेकर भभुआ व मोहनियां में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में छात्र-छात्राएं किराये पर कमरा लेकर, या अपने रिश्तेदारी में रहकर परीक्षा दे रहे थे। लेकिन परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा के समाप्त के बाद वे अपने घर की ओर रवाना हो गए। जबकि बुधवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होने के साथ साथ परीक्षा समाप्त हो जाएगी। किस सेंटर पर कितने परीक्षार्थी उपस्थित - केंद्र - पहली पाली - दूसरी पाली हाई स्कूल भभुआ- 654 - 674

अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल भभुआ - 673- 698 श्रीमती उदासी देवी हाई स्कूल अखलासपुर - 443 - 437 एसएस बालिका हाई स्कूल भभुआ - 484 - 484 एमएसआरडी पटेल इंटर कॉलेज भभुआ - 502 -479 एसवीपी कॉलेज भभुआ - 700 - 712 भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज भभुआ - 630 - 630 भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज भभुआ - 443- 429 शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज भभुआ - 845 - 846 एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज भभुआ- 682 - 677 चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल भभुआ - 690 - 668 डीएवी स्कूल भभुआ - 680 - 676 डीएवी स्कूल यदूपुर भभुआ - 670 - 672 डीएवी रतवार - 749 - 730 पंडित डीएन पांडेय हाई स्कूल बारे भभुआ - 398 - 425 जेम्स इंग्लिश स्कूल भभुआ - 427 - 441 एमपी कॉलेज मोहनियां - 684 - 678 एमपी कॉलेज बीएड डिपार्टमेंट मोहनियां - 927 - 910 प्रोजेक्ट शांति बालिका हाई स्कूल मोहनियां - 413 - 440 शारदा ब्रजराज हाई स्कूल मोहनियां - 869 - 885 बीके पब्लिक स्कूल मोहनियां - 375 - 337 मानस सरस्वती विद्या मंदिर मोहनियां - 437 - 435 यूपीजी मीडिल स्कूल बरेज मोहनियां - 259 - 243 नवदीप एकेडमी मोहनियां डडवा - 352 - 341 अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मोहनियां डडवां - 396 - 302 डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिग मोहनियां - 383 - 424 कृष्णा सेंट्रल स्कूल जीटी रोड देवकली मोहनियां- 522 - 540

chat bot
आपका साथी