कैमूर में 1241 लोगों की जांच में मिले 34 कोरोना संक्रमित, अब तक 56 लोगों की हो चुकी है मौत

कैमूर जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख 550 है। चौबीस घंटे में 1241 की जांच में 34 मिले नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3630 पहुंच गई है। कुल 108706 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 02:20 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 02:20 PM (IST)
कैमूर में 1241 लोगों की जांच में मिले 34 कोरोना संक्रमित, अब तक 56 लोगों की हो चुकी है मौत
कैमूर में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्‍या। प्रतीकात्‍मक फोटो

भभुआ (कैमूर), जागरण संवाददाता।  कैमूर जिले में कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) काफी तेजी से फैल रहा है। लेकिन इस बीच सोमवार को हुई जांच में राहत भरी बात रही कि 1241 लोगों की जांच में सिर्फ 34 लोग पॉजिटिव (Corona Positive)  मिले हैं। जबकि इसके पूर्व एक सप्ताह तक प्रतिदिन पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 50 से ऊपर रह रही थी। वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में दो संक्रमित लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इस तरह अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 56 पहुंच गई है।जिले में अब तक कुल 108706 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 

550 एक्टिव मरीज हैं जिले में 

जबकि जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3630 और जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 3075 हो गई है। पिछले 24 घंटा में 49 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिले में रिकवरी की दर (Recovery Rate) 84.71 प्रतिशत है। जिले में अब तक 570898 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है। जबकि अभी जिले में 550 मरीज एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में 8, भभुआ में 223 भगवानपुर में 62, चैनपुर में 24, चांद में 21, दुर्गावती में 29, कुदरा में 29, मोहनियां में 49, नुआंव में 13, रामगढ़ में 39 और रामपुर में 25 एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा 28 वैसे एक्टिव मामले हैं जो अन्य जिले के हैं। जबकि अधौरा में 3293, भभुआ में 20130, भगवानपुर में 7370, चैनपुर में 10307, चांद में 10735, दुर्गावती में 9135, कुदरा में 11454, मोहनियां में 12767, नुआंव में 8175, रामगढ़ में 9300 और रामपुर में 6030 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इधर डीएम  नवदीप शुक्‍ला ने नोडल पदाधिकारियों को कोरोना जांच और टीकाकरण का कार्य सुचारू करने का निर्दश दिया है। उन्‍होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्‍सीनेशन हो, इसका ध्‍यान रखें। सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन प्रभारी तरीके से करने को कहा।  

chat bot
आपका साथी