कोरोना वारियर्स के रूप में जिले के 32 डाक्टर सम्मानित

गया कोरोना की पहली और दूसरी लहर में चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर मरीजों की जान बचाने में अपना योगदान दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 11:09 PM (IST)
कोरोना वारियर्स के रूप में जिले के 32 डाक्टर सम्मानित
कोरोना वारियर्स के रूप में जिले के 32 डाक्टर सम्मानित

गया: कोरोना की पहली और दूसरी लहर में चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर मरीजों की जान बचाने में अपना योगदान दिया। रविवार को भारत विकास परिषद अनुग्रहपुरी शाखा के अध्यक्ष डा. मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में होटल आर्यावर्त के सभागार में कोरोना वारियर्स के रूप में चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्य शेखर प्राचार्य, क्षेत्रीय सचिव अमृतेश कुमार, शाखा संरक्षक डा.अभय सिम्बा, सदानंद मिश्रा, प्रदीप कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष डा.रविन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, महासचिव डी के शर्मा, शाखा अध्यक्ष डा.मृत्युंजय कुमार, उपाध्यक्ष विग कमांडर विनोद प्रसाद, सचिव मंटू सांडिल्य व शाखाओं के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में 32 डाक्टरों को प्रशस्ति पत्र एवं एक शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

-------------

प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए एक-एक पौधा भी भेंट किया गया -सभी को एक-एक पौधा भेंट कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया। सम्मानित चिकित्सकों में डा. अभय सिम्बा, डा. चंद्र किरण, डा.रेणु सिंह,डा. मेघा सिन्हा,डा. कुमार अनुपम,डा. मधुलिका नंद कुलियार,डा. रीना सिंह,डा. एस एन सिंह,डा.ऋतिका सिन्हा,डा.प्रभात कुमार सिन्हा,डा. बी डी शर्मा,डा. संजीत प्रकाश,डा. रश्मि ओझा,डा. अमिता सिन्हा,डा.रतन कुमार,ले.कर्नल( डा.) डी एन सिंह,डा. उज्ज्वल कुमार,डा. आलोक कुमार,डा.नंद किशोर गुप्ता,डा. बिमलेन्दु बिमल, डा. अनुपम कुमार चौरसिया,डा. प्रांशु कुमार,डा.निराला,डा. निमिषा मधु, डा. राशिद अहमद,डा. कुसुम कुमारी,डा. दीपक कुमार,डा. नीरज कुमार, शामिल थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. शांति सिंह ने किया। धन्यबाद ज्ञापन विग कमांडर विनोद प्रसाद ने किया ।

केसपा में स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम आयोजित : युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित नेहरू युवा केंद्र से संबद्धता प्राप्त मां तारा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा रविवार को केसपा में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक नवीन कुमार की अध्यक्षता में दर्जनों युवकों ने केसपा स्थित मां देवी मंदिर एवं परिसर में सफाई का कार्यक्रम चलाया। स्वयंसेवक सौरभ कुमार निराला ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कचरा मुक्त रखना मुख्य लक्ष्य है। इसी के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में निशांत कुमार मिश्रा, सौरभ कुमार, मंगलम कुमार, ओम प्रकाश कुमार, चितरंजन कुमार, सनी कुमार, बबलू कुमार, रंजन कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी