होम आइसोलेशन में हैं गया जिले के 2941 कोरोना संक्रमित, एएनएम व आशा रखती हैं स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर

गया के डीडीसी सुमन कुमार ने जिले में कोरोना जांच टीकाकरण सामुदायिक रसोई आदि की स्थिति की समीक्षा की। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के संदर्भ में जानकारी ली। उन्‍हें बताया गया कि आशा एवं एएनएम हाेम आइसोलेट मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखती हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:40 AM (IST)
होम आइसोलेशन में हैं गया जिले के 2941 कोरोना संक्रमित, एएनएम व आशा रखती हैं स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर
कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते डीडीसी सुमन कुमार। जागरण

गया, जागरण संवाददाता। उप विकास आयुक्त सुमन कुमार ने कोरोना की टेस्टिंग (Covid Testing) , टीकाकरण (Covid Vaccination) व सामुदायिक रसोई (Community Kitchen) की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍‍‍‍‍हें डीपीएम नीलेश कुमार ने विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का नौ मई से टीकाकरण कराया जा रहा है। शनिवार को 6,103 लोगों को टीकाकरण किया गया है। इस तरह से अब तक 33,321 लोग प्रति‍रक्षि‍त किए जा चुके हैं। कुल 2,941 एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 2,561 लोग हैं।

घर-घर जाकर पीड़ि‍तों का हाल जानती हैं आशा व एएनएम

एएनएम व आशा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का हाल चाल लेने के लिए डोर टू डोर जाती हैं। निजी अस्पतालों में अभी 38 बेड खाली हैं। साथ ही ज़िले के डीसीएचसी में 46 मरीज भर्ती हैं। डीपीएम ने बताया कि आंबेडकर छात्रावास, भुसुंडा, मानपुर में पांच मरीज, गया संग्रहालय में 23 मरीज, एएनएम संस्‍थान शेरघाटी में दो, एएनएम टिकारी में 13 मरीज, एएनएम नीमचक बथानी में 02 मरीज एवं आइटीआइ मैगरा में एक मरीज भर्ती हैं।

निर्धारित दर से अधिक पैसे लिए जाने पर करें शिकायत 

अधिकारी ने बताया कि अगर किसी मरीज से निर्धारित दर से अधिक राशि निजी अस्पताल में ली जाती है तो (9801253595)/जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 0631 -2222253/2222259 पर सूचित करें। तुरंत एक्‍शन लिया जाएगा।

27 स्‍थानों पर चल रही सामुदा‍यिक रसोई 

ज़िले में 27 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है। उनमें शनिवार को 3,514 लोगों ने दिन का भोजन तथा 2,470 लोगों ने रात का भोजन किया। आज कुल 5,984 लोगों ने सामुदायिक रसोई में भोजन किया है। अबतक ज़िले में कुल 35,023 लोगों ने सामुदायिक रसोई में भोजन किया है। बैठक में अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, निदेशक, डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी