कैमूर जिले में 2,53,840 लोगों का हुआ टीकाकरण

जिले में अब तक 253880 डोज वैक्सीन पहुंच चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 04:33 PM (IST)
कैमूर जिले में 2,53,840 लोगों का हुआ टीकाकरण
कैमूर जिले में 2,53,840 लोगों का हुआ टीकाकरण

कैमूर। जिले में अब तक 2,53,880 डोज वैक्सीन पहुंच चुकी है। इसके सापेक्ष 2,53,840 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुकी है। बची हुई वैक्सीन की डोज से रविवार को भी टीकाकरण होने तथा सोमवार को भी सभी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलने की बात विभाग द्वारा बताई गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि रात में और वैक्सीन आ जाएगी।

विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में बीते आठ जुलाई को आई 20 हजार डोज वैक्सीन में उसी दिन सभी केंद्रों पर मिलाकर सभी आयुवर्ग के 12 हजार लोगों को टीका लगाया गया। नौ जुलाई को भी 5020 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। शनिवार को दस जुलाई को 2147 लोगों को टीके लगाए गए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 18 प्लस के 86868 युवाओं को प्रथम तथा 69 युवाओं को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। वहीं, दूसरी तरफ 45 प्लस के 58379 लोगों को प्रथम तथा 12229 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया गया। इसी प्रकार 60 प्लस आयुवर्ग के 60596 वृद्धों को जहां प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया है, वहीं 13337 वृद्धों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर.के. चौधरी ने बताया कि विभाग से मिले निर्देश के अनुसार सभी आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। कार्यक्रम को नियमित रूप से चलाने के लिए विभाग भी लगातार वैक्सीन मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने जिले के सभी आयुवर्ग के लोगों से अपने निकटवर्ती टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर टीका लगावाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी