राजधानी एक्‍सप्रेस हादसे की 19वीं बरसी, औरंगाबाद में लोगों ने ट्रैक पर खड़ा हो इस तरह दी श्रद्धांजलि

औरंगाबाद जिले के रफीगंज में 2002 में हुए भयानक हादसे में 133 रेलयात्रियों की मौत हो गई थी। ढाई सौ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस हादसे की पुनरावृत्ति नहीं हो इसकी प्रार्थना के लिए नौ सितंबर की रात पूजा और प्रार्थना की गई।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:25 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:25 AM (IST)
राजधानी एक्‍सप्रेस हादसे की 19वीं बरसी, औरंगाबाद में लोगों ने ट्रैक पर खड़ा हो इस तरह दी श्रद्धांजलि
घटनास्‍थल पर कैंडल जला प्रार्थना करते रेल अधिकारी व समाजसेवी। जागरण

रफीगंज (औरंगाबाद), संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड स्थित धावा नदी रेलवे ब्रिज पर नौ सितंबर 2002 को कोलकाता से चलकर नई दिल्ली जाने वाली कोलकाता नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Kolkata-New Delhi Rajdhani Express) दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। इसमें 133 रेल  यात्रियों की मृत्यु हो गई थी। जबकि 250 रेलयात्री घायल हो गए थे। हादसे की वजह से इस रेलखंंड पर कई दिनों तक रेल परिचालन बंद हो गया था। 19 वर्ष बीतने के बाद भी राज्य एवं केंद्र सरकार इस भीषण हादसे की जांच को अंतिम मुकाम तक नहीं पहुंचा सकी है। स्थानीय रेल अभियंता, प्रशासन एवं समाजसेवी की ओर से 2002 से प्रत्‍येक वर्ष नौ सितंबर की देर रात 10.42 बजे उसी जगह श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस बार भी ऐसा ही किया गया।

पटरी पर नारियल फोड़, कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

यह एक प्रथा सी बन गयी है। इसके तहत रेल पटरी की पूजा कर नारियल फोड़ा जाता है और कैंडल जलाकर हादसे में मृत रेलयात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा जाता है।  स्थानीय पी डब्ल्यू आई, आरपीएफ एवं समाजसेवियों ने नदी रेलवे ब्रिज पर  रेल पटरी का पूजन करते हुए नारियल फोड़कर सामूहिक रूप से रेल हादसे में मृत रेल यात्रियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर पीडब्ल्यू आई राम भजन सिंह ,सुरेश यादव ,आरपीएफ के सहायक उप अमरिश निरीक्षक राय,प्रधान आरक्षी डी के सिंह, समाजसेवी डॉ तुलसी यादव,मनोज मधुकर,डी के सूरज, सुनील दीप, अवधेश कुमार, भारत भूषण,अनिल कुमार, महीप कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, प्रेम चंद लकडा़ , रविन्द्र कुमार, समीर कुमार, रविशंकर कुमार, दिनेश कुमार, रात्रि प्रहरी अब्दुल अली, गौतम कुमार,राम दास मांझी, छात्र नेता शुभम सिंह , पप्पू यादव, पंकज कुमार ठाकुर,, छात्र नेता अजय कुमार, , सिद्धी यादव, बाला, सत्येन्द्र यादव, रोहित कुमार, जयदीप कुमार, अजय कुमार, अभय , मंदिप व रूद्रा चंद्र वंशी समेत कई लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी