समेकित जांच चौकी पर ट्रक से 164 किलोग्राम गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

डोभी समेकित जांच चौकी पर रविवार को उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक झारखंड की ओर से आ रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 11:49 PM (IST)
समेकित जांच चौकी पर ट्रक से 164 किलोग्राम गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार
समेकित जांच चौकी पर ट्रक से 164 किलोग्राम गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

डोभी : समेकित जांच चौकी पर रविवार को उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक झारखंड की ओर से आ रहा था। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि ट्रक नंबर यू पी 14 ई टी 1032 से मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है जो झारखंड से अन्य राज्यों को ले जाया जाता है। इस बात की सूचना पर विभाग के जवानों की सुबह से मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया था। झारखंड की ओर से आ रहा उक्त नंबर का ट्रक जैसे ही चैकपोस्ट के पास पहुंचा ब्रैकेटिग कर दी गयी जिससे भागने का कोई रास्ता नही मिल सके। ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया गया। सैप के जवानों में ट्रक के चालक को उतारकर अपने कब्जे में लिया और उत्पाद विभाग के चालक द्वारा ट्रक को चेकपोस्ट एरिया में लाकर सघनता पूर्वक जांच किया गया। जांच के दौरान गांजा मिला। जो कई पैकेट में पैक था। उसका कुल वजन 164 किग्रा है। ट्रक चालक से पूछताछ में बताया कि वह उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर का गौरव ठाकुर है। गांजा तस्कर के द्वारा मिलकर अपने ट्रक में रांची के समीप से लोड किया था और उत्तरप्रदेश के इटावा ले जाना था। पकड़े गए गांजा की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 40 लाख रुपया बताया जाता है। उत्पाद विभाग ने पकड़े गए चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया वही गांजा और ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

chat bot
आपका साथी