भभुआ में पीएम आवास योजना की सूची से हटाए गए 13,278 फर्जी लाभुक, 23377 को मिल चुका लाभ

पीएम आवास योजना में अपात्र लाभुकों की जांच के लिए विभागीय निर्देश के तहत जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त के निर्देश पर जांच का कार्य प्रारंभ किया गया था। जांच के बाद पात्रता सूची में 39186 योग्य लाभुक मिले। पढ़ें पूरी खबर..

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:48 PM (IST)
भभुआ में पीएम आवास योजना की सूची से हटाए गए 13,278 फर्जी लाभुक, 23377 को मिल चुका लाभ
भभुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना में कई फर्जी लाभुक मिले

 जासं, भभुआ:  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्रता नहीं रखने वाले लोगों को चिह्नित कर उनका नाम सूची से हटाने की कार्रवाई विभागीय स्तर से की गई है। फर्जी तरीके से योजना का लाभ पाने वाले 13,278 अपात्र लाभुकों को चिह्नित किया गया है। जिनका नाम सूची से बाहर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अपात्र लाभुकों की जांच के लिए विभागीय निर्देश के तहत जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त के निर्देश पर जांच का कार्य प्रारंभ किया गया। जांच में अब तक कैमूर जिले में सभी प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत 13278 अपात्र फर्जी लाभुकों की पहचान हुई है। जिनका नाम सूची से हटा दिया गया है।

13278 अयोग्य लाभुकों के नाम सूची से विलोपित कर दिया गया

इस संबंध में एमआइएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कैमूर जिले में वर्ष 2019-20 तक 23377 लोगों को आवास की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुन: सूची में छूटे हुए वैसे परिवार जो आवास योजना की पात्रता रखते हैं उन सभी का नाम आवास सूची में जोड़ा गया है। आवास सूची में 39186 पात्र लाभुक पाए गए हैं। इसके अलावा 13278 अयोग्य लाभुकों के नाम सूची से विलोपित कर दिया गया है। पंचायत पंचायत आम निर्वाचन 2021 संपन्न होने के बाद निर्मित की गई सूची का ग्राम सभा स्थल पर अनुमोदन लेते हुए आवास स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

जिले में प्रखंडवार पीएम आवास योजना के लाभुकों की संख्या

अधौरा- 1876

भभुआ- 7995

भगवानपुर- 3837

चैनपुर-7598

चांद- 5598

दुर्गावती-4056

कुदरा-5135

मोहनियां- 5347

नुआंव-1714

रामगढ़-3156

रामपुर-6138

प्रखंडवार सूची से हटाए गए अपात्र लाभुकों की संख्या

अधौरा-421

भभुआ-2045

भगवानपुर-1060

चैनपुर- 1840

चांद-772

दुर्गावती-446

कुदरा- 1319

मोहनियां- 889

नुआंव-329

रामगढ़-1340

रामपुर-2817

प्रखंडवार पात्र लाभुकों की संख्या

अधौरा-1465

भभुआ-5950

भगवानपुर- 2778

चैनपुर-5758

चांद-4826

दुर्गावती- 3610

कुदरा- 3817

मोहनियां- 4458

नुआंव-1385

रामगढ़-1818

रामपुर-3321 

chat bot
आपका साथी