नवीनगर में पांच दिनों में मिले 112 कोरोना संक्रमित

नवीनगर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। पांच दिन में 112 लोग संक्रमित हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:01 PM (IST)
नवीनगर में पांच दिनों में मिले 112 कोरोना संक्रमित
नवीनगर में पांच दिनों में मिले 112 कोरोना संक्रमित

नवीनगर (औरंगाबाद)। नवीनगर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमित मरीजों की चेन दिन प्रतिदिन लंबी होती जा रही हैं। नवीनगर में पांच दिनों में कुल 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 100 के पार कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने की सूचना पर नवीनगर के लोगों में दहशत का माहौल है। रविवार को रेफरल अस्पताल में जांच के क्रम में फिर 28 संक्रमित मरीज मिले हैं। रेफरल अस्पताल में कोरोना की हो रही जांच में बीते बुधवार को 14, गुरुवार को 17, शुक्रवार को 25, शनिवार को 28 एवं रविवार को फिर 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उसके बाद भी आम लोग सचेत नहीं हो पा रहे हैं। नवीनगर बाजार में कोई भी व्यवसायी मास्क लगाकर अपनी दुकानों पर नहीं बैठते हैं। वहीं बाजार में घूम रहे हैं लोग भी बिना मास्क लगाएं सामान लेने दुकानों पर पहुंच रहे हैं। बाजार में व्यवसायी एवं आम लोगों पर पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। स्थानीय प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण नवीनगर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा दिन में एक बार भी मुख्य बाजार में प्रवेश कर लोगों को सचेत नहीं किया जा रहा है। केवल सात बजे शाम में दुकानों को बंद कराकर प्रशासन कोरम पूरा कर रहा है। ---------------------

- रविवार को जांच में फिर मिले 28 नये पॉजिटिव मरीज

- इसके बाद भी बाजार व बस स्टैंड व स्टेशन पर नहीं सतर्क हो रहे लोग

- व्यवसायियों व आम लोगों में नहीं है प्रशासन का खौफ

chat bot
आपका साथी