महाबोधि मंदिर में 11 भाषाओं में गूंज रहा त्रिपिटक सूत्त पाठ

विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर में इन दिनों त्रिपिटक ग्रंथ के खुदद्क निकाय के सूत्त 10 विदेशी भाषाओं सहित पालि भाषा में गुंजायमान है। अलग-अलग पंडाल में बैठे भारत सहित 11 देशों के बौद्ध भिक्षु व भिक्षुणियों द्वारा सामूहिक रूप से अपनी-अपनी भाषा में सूत्त का पाठ किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 02:25 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:13 AM (IST)
महाबोधि मंदिर में 11 भाषाओं में गूंज रहा त्रिपिटक सूत्त पाठ
महाबोधि मंदिर में 11 भाषाओं में गूंज रहा त्रिपिटक सूत्त पाठ

गया । विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर में इन दिनों त्रिपिटक ग्रंथ के खुदद्क निकाय के सूत्त 10 विदेशी भाषाओं सहित पालि भाषा में गुंजायमान है। अलग-अलग पंडाल में बैठे भारत सहित 11 देशों के बौद्ध भिक्षु व भिक्षुणियों द्वारा सामूहिक रूप से अपनी-अपनी भाषा में सूत्त का पाठ किया जा रहा है। वहीं, भारतीय भिक्षु पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में पालि भाषा में सूत्त का पाठ कर रहे हैं। सूत्त पाठ कर रहे भिक्षु व भिक्षुणियों की सेवा सत्कार में विभिन्न प्रांतों से आए उपासक-उपासिकाएं लगे हैं, जो सूत्त पाठ को सुन भी रहे हैं। सबसे ज्यादा थाईलैंड के भिक्षु व भिक्षुणियों द्वारा सूत्त पाठ किया जा रहा है।

बता दें कि 15वें त्रिपिटक सूत्त पाठ का शुभारंभ दो दिसंबर को किया गया था। दिन में सूत्त पाठ और संध्या बेला में विभिन्न देशों के वरीय भिक्षुओं द्वारा धर्म प्रवचन दिया जा रहा है। सूत्त पाठ का 12 दिसंबर को समापन होगा।

chat bot
आपका साथी