Enforcement SI Exam : गया में 25 केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद की परीक्षा संपन्‍न, 10717 परीक्षार्थी हुए शामिल

जिले के 25 केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्‍न हो गई। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े आठ बजे ही केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया था।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 01:11 PM (IST)
Enforcement SI Exam : गया में 25 केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद की परीक्षा संपन्‍न, 10717 परीक्षार्थी हुए शामिल
गया कॉलेज से परीक्षा देकर निकलते परीक्षाथी। जागरण

गया,जेएनएन। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना की ओर से प्रवर्तन अवर निरीक्षक (Enforcement Sub Inspector) पद पर रविवार की सुबह 10 बजे प्रथम पाली में शहर के 25 केंद्रों पर परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में 10717 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला दंडाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अादेश पर तैयारी की गई थी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे  तक आयोजित हुई। इसके लिए अभियार्थियों को सुबह 08:30 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना था।

यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र (Examination Center)

मिर्जा गालिब कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, जगजीवन कॉलेज,संजय सिंह यादव कॉलेज, महेश सिंह यादव कॉलेज, अनुग्रह कन्या सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, महावीर इंटर कॉलेज, टी मॉडल इंटर कॉलेज, रामरूची बालिका इंटर स्कूल, प्लस टू जिला स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया, डीएवी पब्लिक स्कूल रॉटरी कैंपस, डीएवी पब्लिक स्कूल मानपुर, मानव भारती नेशनल स्कूल स्कूल, आकाश टेक्निकल क्लासेस, प्लस टू हरिदास सेमिनरी, सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल, लालू मंडल कॉलेज,कामता प्रसाद सिन्हा इंटर कॉलेज, प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल, नाजरथ एकेडमी, परम ज्ञान निकेतन, शताब्दी पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती रेसिडेंसियल कंप्लेक्स एवं मीना देवी प्लस टू हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र में शामिल है। 

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सफल एवं सुरक्षित परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों पर सारी व्यवस्था प्रक्रिया सुनिश्चित कर दी गई थी।  इसमें बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना की ओर से जारी दिशानिर्देश का पालन किया गया। परीक्षार्थी मास्क/ फेस कवर लगाए हुए थे। प्रत्येक अभ्यर्थी की प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई। 

शनिवार को ही पहुंच गए परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्र पर सुबह पहुंचने के निर्देश और ठंड के मद्देनजर बाहर के परीक्षार्थी शनिवार को ही पहुंच गए। होटलों व अन्‍य जगहों पर उनलोगों ने रात गुजारी। इस दौरान कई परीक्षार्थी स्‍टेशन पर ही रहे। कुहासे के बीच सुबह से ही परीक्षा केंद्रों की अोर वे रवाना होने लगे। कई परीक्षार्थियों का कहना था कि अभी आवागमन के साधनों की बहुत ज्‍यादा समस्‍या है। इस कारण एक दिन पहले पहुंचना उचित समझा।

chat bot
आपका साथी