ट्रैक्टर की चपेट में आने से साली की मौत, बहन व जीजा हुए घायल

औरंगाबाद। सोमवार सुबह मदनपुर-रफीगंज पथ पर वार शेरे बिहार मोड़ के पास ट्रैक्टर से कुचलकर 17 वर्षीया प्रीति कुमारी की मौत हो गई। वह मदनपुर थाना क्षेत्र के रांगा बिगहा गांव के विनेश महतो उर्फ भोला महतो की पुत्री बताई जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 10:05 PM (IST)
ट्रैक्टर की चपेट में आने से साली की मौत, बहन व जीजा हुए घायल
ट्रैक्टर की चपेट में आने से साली की मौत, बहन व जीजा हुए घायल

औरंगाबाद। सोमवार सुबह मदनपुर-रफीगंज पथ पर वार शेरे बिहार मोड़ के पास ट्रैक्टर से कुचलकर 17 वर्षीया प्रीति कुमारी की मौत हो गई। वह मदनपुर थाना क्षेत्र के रांगा बिगहा गांव के विनेश महतो उर्फ भोला महतो की पुत्री बताई जाती है। इस हादसे में साथ रही प्रीति की बहन खुशबू कुमारी एवं जीजा राकेश कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बरना गांव के राकेश कुमार (पिता सुरेंद्र महतो) अपनी साली प्रीति की आंख का इलाज करवाने रफीगंज गए थे। साथ में साली खुशबू भी थी। प्रीति की आंख का इलाज करवाकर तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच दक्षिण दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इसमें बाइक पर बैठक प्रीति एवं उसकी बहन खुशबू कुमारी सहित जीजा राकेश घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रीति कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रफीगंज-शिवगंज सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने लगे। सूचना के बाद थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे एसआइ नरेंद्र प्रसाद व हुलास बैठा पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े थे। अंतत: सीओ अंजू सिंह घटनास्थल पहुंचे और चार लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया। उसके बाद सड़क जाम को हटाया गया। इस दौरान दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। प्रीति ने इसी वर्ष पास की थी मैट्रिक की परीक्षा

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। घटनास्थल पर ही रोते बिलखते मृतका के पिता विनेश महतो उर्फ भोला ने बताया कि प्रीति ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। इंटर में नामांकन कराना था। परंतु सभी सोचा समझा सपना क्षणभर में चकनाचूर हो गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही पुत्री का शव देखते ही मां दहाड़ मारकर रोने लगी। उधर, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने सूचना के बावजूद भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर विलंब से पहुंचने का आरोप लगाया है। हादसे के बाद चालक फरार, ट्रैक्टर जब्त

बताया गया कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। वहीं, ट्रैक्टर चालक व उसके मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। पहचान होने के बाद कार्रवाई किए जाने की बात बताई गई है। ट्रैक्टर पर कुछ लोड नहीं था।

chat bot
आपका साथी