चैत नवरात्र अष्टमी पर हुई मां दुर्गा की पूजा-अर्चना, नवमी आज

चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को जिलेभर में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। नवमी स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल बनाकर पूजा की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:35 AM (IST)
चैत नवरात्र अष्टमी पर हुई मां दुर्गा की पूजा-अर्चना, नवमी आज
चैत नवरात्र अष्टमी पर हुई मां दुर्गा की पूजा-अर्चना, नवमी आज

मोतिहारी । चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को जिलेभर में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। नवमी स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल बनाकर पूजा की जा रही है। शहर के सरदार पटेल चौक पर भव्य पंडाल के साथ पटेल स्मारक को भी बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है। वहीं सदर प्रखंड के पतौरा पंचायत भवन परिसर में पतौरा दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को चैत नवरात्र में मां दुर्गा अष्टमी की पूजा वैदिक मंत्रोचारण के बीच की गई। पूजा समिति के संरक्षक आसनारायण प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन वरिष्ठ आचार्य अमरेंद्र पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय की देखरेख में आचार्य सुधांशु पाठक व पंडित राजू पांडेय संपूर्ण पूजन विधि पूर्वक संपन्न कराने में जुटे है। पूजा को लेकर मां का प्रतिमा और भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। पूजा समिति के संरक्षक सुरेश कुमार ने कहा कि पिछले बारह वर्षो से चैत नवरात्र की पूजा की जा रही है। पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान कलश स्थापित कर पूजा की गई थी। इस वर्ष भी कोरोना काल को देखते हुए सरकार के गाइड लाइन के बीच मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है। पूजा के दौरान लगने वाला मेला को जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में रद कर दिया गया है। मौके पर पूजा समिति के सचिव देवीलाल प्रसाद, अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, संरक्षक बिचारी यादव, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, समिति के मेला प्रभारी लालबाबू सिंह, संरक्षक द्वारिका प्रसाद, विजय कुमार मिश्रा व शिवजी प्रसाद, डॉ. सुरेश गोस्वामी, अधिवक्ता जीतेंद्र सिंह, विजय सिंह, राकेश प्रसाद, मनोज कुमार, शशिकांत मिश्र, मिथिलेश कुमार, अभिषेक, विकास, टुनटुन, गुड्डु सहित समिति के कई सदस्य व महिलाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी