उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नियमित टीकाकरण एवं कोविड उन्मुखीकरण में बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम संजीव कुमार ने की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:36 AM (IST)
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

मोतिहारी । अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नियमित टीकाकरण एवं कोविड उन्मुखीकरण में बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम संजीव कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित थे। इनके साथ जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार राय, डब्ल्यूएचओ के डॉ. काजमी, डॉ सर्वदेव मणी त्रिपाठी, डॉ सीबी सिंह एवं डीसीएलआर संजय कुमार भी मौजूद थे। इस अवसर पर एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि कमजोर काम करने या गलती करने पर दंड का प्रावधान है, तो अच्छा कार्य करने पर सम्मान के लिए उनका हक बनता है। वहीं, सिविल सर्जन ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच इस तरह के सहयोगात्मक व्यवस्था काम करना आसान होता है। विषम परिस्थितियों में भी कुछ ऐसे कर्मी हैं जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने का मिशाल पेश किया है। इस क्रम में डॉ. रंजीत राय ने एएनएम के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर कोविड वेक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनना चाहिए। अपने संबोधन में डीसीएलआर ने कहा कि कोविड के टीके के प्रति भ्रम को दूर करना जरूरी है। सभी वृद्ध और बीमार को टीका लेना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. शीतल नरुला ने नियमित टीकाकरण और अनुमंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर डॉ. नीरज कुमार के बेहतर प्रबंधन के साथ-साथ नियमित टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी के रुप में किए गए कार्यों की सभी ने तारीफ की। इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरोतम कुमार ने किया। कार्यक्रम में हरसिद्धि की एएनएम मनोरमा कुमारी, प्रतिमा सिंह, किरण कुमारी एवं डॉ जितेंद्र कुमार, पहाड़पुर की प्रेमलता, तृप्ति, राधिका एवं संजिता, संग्रामपुर के शशिरंजन कुमार, प्रमिला कुमारी, रीता कुमारी, अंजना कुमारी तथा अरेराज के डॉ. नीरज कुमार, नरोतम कुमार, मिथिलेश कुमारी एवं सुमन कुमारी को सम्मानित किया गया। वहीं, अवकाश प्राप्त चिकित्सक डॉ. पीके मिश्रा एवं डॉ. सत्य प्रकाश आर्य को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. उज्जवल प्रताप, डॉ. एसएन सत्यार्थी, डॉ. देवकुलियार, डॉ. आलोक कुमार, धर्मराज, अनिल कुमार, सतीश कुमार, बीइओ सुधा कुमारी, दिनेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ. किशोरी पासवान समेत जीएनएम, उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी