मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वां जन्मदिन जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ. सौरभ राव ने की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:02 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

रक्सौल । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70 वां जन्मदिन जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ. सौरभ राव ने की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाया। साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से की। प्रखंड अध्यक्ष श्री राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार विकास पुरुष है। उन्होंने बिहार के लिए बहुत कुछ किया । उनके नेतृत्व में बिहार दिन-प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। चनपटिया विधानसभा प्रभारी मो. एहतेशाम ने कहा कि मुख्यमंत्री का जन्मदिन विकास पुरुष के नाम से मनाया जाएगा। रक्सौल नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बिहार राज्य में शराबबंदी, दहेज -प्रथा, बाल-विवाह को बंद कर समाज को आगे बढ़ाने का काम किए है। जिला सचिव सह रक्सौल विधान सभा प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर पूरे भारत देश में बिहार को पहला राज्य बनाया है। मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव रवि शंकर, प्रखंड प्रवक्ता इन्द्रजीत पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सीता पांडेय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, भोला पांडेय, अमरदेव पटेल, नगर अध्यक्ष अतिपिछड़ा बिनोद कुमार, विकास पटेल, नागेंद्र प्रसाद, संजय कुमार आद उपस्थित थे। सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय ने अमर एलेवन क्रिकेट क्लब को 101 रन से हराया

मोतिहारी : शहर के गांधी मैदान में खेले जा रहे स्व. प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपू मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग मैच में सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय ने अमर एलेवन क्रिकेट क्लब को 101 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम ने 29.2 ओवर में 171 रन बनाया। जिसमें बल्लेबाज गौरव सुमन ने शानदार 51 रन बनाए। जबकि अमिश ने 26, एजाज ने 19 और यूसुफ नदीम ने 18 रन की पारी खेली। अमर एलेवन के गेंदबाज रहमान ने 3 जबकि वरुण व वसीम ने 1-1 विकेट अपने नाम किये। लक्ष्य पीछा करने मैदान में उतरी अमर एलेवन क्रिकेट क्लब की टीम सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय के गेंदबाजों के सामने नहीं टीक पाई और मात्र 71 रन पर ही सभी खिलाड़ी आउट हो गए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय के कप्तान गौरव सुमन को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका मे बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व डीसीए पैनल के कुमार राज ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में उत्तम कुमार रहे।

chat bot
आपका साथी