केंद्रीय कारा में महिला बंदियों ने बांधी राखी

मोतिहारी । कोरोना काल के कारण इस बार केंद्रीय कारा में कैदियों को अपनी बहनों की मिठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
केंद्रीय कारा में महिला बंदियों ने बांधी राखी
केंद्रीय कारा में महिला बंदियों ने बांधी राखी

मोतिहारी । कोरोना काल के कारण इस बार केंद्रीय कारा में कैदियों को अपनी बहनों की मिठाई तो नसीब नहीं हो सकी, परंतु कारा प्रशासन की पहल से उनके हाथों पर राखी जरूर शोभायमान हुआ। कारा में बंद चार महिला बंदियों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बारी-बारी से सभी कैदियों के हाथ में राखी बांधी। इसके लिए सोमवार को कारा के अंदर प्रशासन द्वारा विशेष प्रकार की व्यवस्था की गई थी। कारा में कुल 2200 पुरुष बंदी हैं। कई बंदियों ने बताया कि कोरोना के चलते उनकी बहन ने इस बार कलाई पर राखी तो नहीं बांधी है परंतु डाक द्वारा राखी जरूर भेजा है। इसे उन्होंने यहां रह रही महिला कैदियों के हाथों अपनी कलाई में बांधवाई और अपनी बहन के साथ ही जेल में बंद इन महिला बंदियों की सुरक्षा का संकल्प भी दोहराया। केंद्रीय कारा की 39 महिला बंदियों में चार का चयन राखी बांधने के लिए किया गया था। महिला बंदियों में विचाराधीन बंदी मीरा सिन्हा, बबुनी देवी, शांति देवी व सजायाफ्ता बंदी लालमुनी देवी ने बंदियों की कलाई पर राखी बांधी है

----------

वर्जन

केंद्रीय कारा में बंद 2200 कैदियों के लिए राखी और मिठाई तथा विशेष प्रकार की भोजन की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की गई थी। विधि विधान के अनुसार सुबह 9:28 से रक्षाबंधन का काम कारा के सभी वार्डों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कराया गया। वही एक दर्जन बंदियों की बहनों ने डाक द्वारा राखी भेजी थी, उसे भी उनकी कलाइयों पर बंधवा दिया गया।

विदु कुमार

अधीक्षक

केंद्रीय कारा मोतिहारी

chat bot
आपका साथी