नगर परिषद ने टावर कंपनी के साथ जमीन मालिकों को भेजा नोटिस
मोतिहारी। शहर में संचार व्यवस्था के लिए लगाए गए विभिन्न कंपनी के टावर संचालकों के यहां नग
मोतिहारी। शहर में संचार व्यवस्था के लिए लगाए गए विभिन्न कंपनी के टावर संचालकों के यहां नगर परिषद का करोड़ों का बकाया है। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी कंपनी न तो जवाब दे रहा है और न ही बकाया राशि भुगतान करने में दिलचस्पी दिखा रहा है। जिससे नप की विकास योजनाएं प्रभावित हो रही है। नगर परिषद प्रशासन ने एक बार पुन: टावर कंपनियों के प्रोजेक्ट मैनेजर को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया है। साथ ही नप प्रशासन ने टावर कंपनियों के साथ जमीन मालिक जिनके जमीन पर टावर को अधिष्ठापित किया गया है। वैसे 80 जमीन मालिकों पर नोटिस जारी कर कहा है कि आपने जमीन या छत पर टावर लगा है। जमीन मालिकों को जारी नोटिस में कहा है कि टावर कपनियों के प्रोजेक्ट मैनेजरों को नोटिस जारी किया है। लेकिन उनके द्वारा नवीकरण व पंजीकरण का सही जानकारी नहीं दी जा रही है। वे अपने स्तर से कंपनी को सूचना देकर अवगत कराएं अन्यथा आपके जमीन या छत पर लगे टावर को सील कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
-------- इन कंपनियों के प्रोजेक्ट मैनेजर पर हुआ नोटिस जारी
- टाटा टेल सर्विसेज लिमिटेड
- डीसनेट वायरलेस लिमिटेड
- वायरलेस टीटी इंफो सर्विसेज
- रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड
- रिलायंस कम्युनिकेशन इंफ्रा स्टॉक्चर लिमिटेड
- बोडाफोन इजर स्पेक्टेड लिमिटेड
- इनिटेक वायरलेस प्राइ्रवेट लिमिटेड
- बीएसएनएल
- एटीसी टेलीकॉम इंफ्रा स्टकचर
- आइडिया सेकुलर लिमिटेड
- भारती एयरटेल लिमिटेड
- रिलायंस जियो सेंटर
------------------
नप ने इन मकान मालिकों को भेजा है नोटिस
- विद्या देवी, वार्ड संख्या- 01
- बाल्ममीकी सिंह, नंद किशोर पांडेय और उपेंद्र कुमार, वार्ड संख्या- 02
- अतुल कुमार, वार्ड संख्या- 03
- मंजु देवी रस्तोगी और कामेश्वर प्रसाद, वार्ड संख्या- 04
- आनंद केडिया और रेखा देवी, वार्ड संख्या- 05
- कृपाल विश्वकर्मा, वार्ड संख्या- 07
- विभा रानी, वार्ड संख्या- 08
- विपुल कुमार साह, वार्ड संख्या- 09
- रंजना, लालबाबू प्रसाद, श्यामबाबू और राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, वार्ड संख्या- 11
- अंजना शर्मा, राजेश्वर नाथ और कासिम आलम, वार्ड संख्या- 12
- अंजुम आरा, ओमप्रकाश, कमल किशोर सिंह और मुन्नी देवी वार्ड संख्या- 13
- बबिता ठाकुर, रेखा देवी, राजश्री गुप्ता और विनय कुमार शर्मा- वार्ड संख्या- 14
- विवेक किशोर और अशोक प्रसाद, वार्ड संख्या- 15
- केदार सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, रामबलाई साह, जीएन सिन्हा, अवध किशोर साह और राजेश कुमार, वार्ड संख्या- 16
- त्रिभूवन प्रसाद और शशिभूषण कुमार गुप्ता, वार्ड संख्या- 17
- राजीव रंजन, जलालुद्दीन और राजेश उपाध्याय, वार्ड संख्या-18
- ओमप्रकाश बोहरा, वार्ड संख्या- 19
- राजेश नयन पांडेय, शिला पांडेय और उदयनारायण सिंह, वार्ड संख्या-20
- सुरेश्वर प्रसाद सिंह और उमेश चंद्र सिंह, वार्ड संख्या- 21
- सचिन कुमार मिश्र, वार्ड संख्या- 22
- विभा कुमारी, नीतू मिश्रा, हरिनारायण मिश्र, विनय कुमार शर्मा, सत्यव्रत उपाध्याय और रागीव आजम, वार्ड संख्या-23
- गुलाम नबी अहमद और राजेंद्र प्रसाद, वार्ड संख्या- 24
- मणिभूषण सिंह और प्रकाश, वार्ड संख्या-25-
- जितेंद्र पासवान, मीना देवी और बसंत कुमार सिंह, वार्ड संख्या- 26
- मनीष कुमार, वार्ड संख्या- 27
- मालती सिन्हा और सैयद कासिम अहमद, वार्ड संख्या- 28
- अनिल कुमार साह, त्रिपाठी धर्मप्रिय शांडिल्य और अरविद कुमार दुबे, वार्ड संख्या- 30
- उमाशंकर श्रीवास्तव, राधेश्याम पांडेय और मनोज कुमार श्रीवास्तव, वार्ड संख्या- 31
- राम कृष्णदेव शर्मा, जग्रनाथ शर्मा और मो. सेठ, वार्ड संख्या- 32
- कृष्णकांत गुप्ता, वार्ड संख्या- 33
- राम पासवान, सुबोध कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, राजीव द्विवेदी, भारत भूषण पांडेय और शेर महम्मद, वार्ड संख्या- 37
- शंभू साह, वार्ड संख्या- 38