आदापुर में एसएसबी के प्रयास से ग्रामीण खुशहाल

सरकार के कार्यक्रमों को देश के हर लोगों तक जानकारी देने के लिए आदापुर प्रखंड के कोरैया पश्चिमी टोला में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल 71 वीं वाहिनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसकी अध्यक्षता उप कमांडेंट बृजेश कुमार राय ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:11 AM (IST)
आदापुर में एसएसबी के प्रयास से ग्रामीण खुशहाल
आदापुर में एसएसबी के प्रयास से ग्रामीण खुशहाल

मोतिहारी । सरकार के कार्यक्रमों को देश के हर लोगों तक जानकारी देने के लिए आदापुर प्रखंड के कोरैया पश्चिमी टोला में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल 71 वीं वाहिनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसकी अध्यक्षता उप कमांडेंट बृजेश कुमार राय ने की। श्री राय ने बताया केंद्र सरकार अपनी योजनाओं की जानकारी व लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है। इसलिए उसके दिशा निर्देश पर आम लोगों की समस्याओं को सुनना व जानकारी देनी है। उप कमांडेंट श्री राय ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सीमा क्षेत्रों में बसे हर लोगों की समस्याओं को सुने। उसे समाधान करने का प्रयास करें। तभी क्षेत्र के लोग खुशहाल होगे। इस दौरान बैठक में शामिल लोगों के द्वारा सशस्त्र सीमा बल 71 वीं वाहिनी के द्वारा किए जा रहें अच्छे कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की गई। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार सशस्त्र सीमा बल के प्रयासों से उन्हें सरकारी दर 266.50 पैसे में यूरिया खाद मिला है। जो गरीबों की थालियों तक पहुंचने वाली सब्जी आलू और प्याज है उसका भी दर स्थिर रहा। जबकि पिछले साल आलू का मूल्य 40 व प्याज का मूल्य 100 रुपये प्रति किलो था। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एसएसबी द्वारा लोगों की समस्याओं को लगातार सुनी जा रही है। बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि गलत कार्य करने वालों को किसी भी किमत पर छोड़ा नहीं जायेगा। साथ अच्छे लोगों को हर क्षेत्र में मदद की जायेगीं। साथ ही गलत कर करने वालों या अनजान लोगों की सूचना देने वालों को हर संभव मदद की जायेगी। यहां बता दें कि इसके पूर्व सशस्त्र सीमा बल 71 वीं वाहिनी के द्वारा प्रखंड के सीमा क्षेत्र अंतर्गत लाला-छपरा , इस्लामपुर , घोड़ासहन , लहरिया टोला, नायक टोला व अगरवा गांव में लगातार ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी जन समस्याओं को सुना गया। जिससे उनके बीच इनकी साख बढती जा रहीं है। वहीं सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी समस्याओं के समाधान करने का भी प्रयास कर रहे है। बैठक सहायक कमांडेंट सत्यकाम तोमर, चंदन कुमार, निरीक्षक सामान्य जाखड़, उपनिरीक्षक समान्य गोपाल सिंह, सदन प्रसाद, बेचन महतो, भिखारी दास व ईश्वरी प्रसाद सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी