आवास योजना में लाभुक से वसूली करते बिचौलिए को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

रामगढ़वा थाना क्षेत्र की बेला पंचायत के कटगेनवा गांव की एक महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वसूली करते एक बिचौलिए को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसे पुलिस को सौंप दिया। लाभुक से बिचौलिया पांच हजार रुपये नकद ले रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:54 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:54 AM (IST)
आवास योजना में लाभुक से वसूली करते बिचौलिए को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
आवास योजना में लाभुक से वसूली करते बिचौलिए को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

मोतिहारी । रामगढ़वा थाना क्षेत्र की बेला पंचायत के कटगेनवा गांव की एक महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वसूली करते एक बिचौलिए को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसे पुलिस को सौंप दिया। लाभुक से बिचौलिया पांच हजार रुपये नकद ले रहा था। इस संबंध में लाभुक लखपति देवी के भतीजा नारायण कुमार ने रामगढ़वा पुलिस को जानकारी दी है। जिसमें बताया है कि उसकी चाची गुरुवार को आवास योजना की तीसरी किस्त की राशि निकालने रामगढ़वा ब्लॉक रोड स्थित सेंट्रल बैंक की पटनी शाखा में गई थी। वहां से 40 हजार रुपये निकाल बैंक के नीचे पहुंची। जहां पहले से मौजूद आवास सहायक के दलाल आदापुर बेलदरवा गांव निवासी अनिल कुमार ने पांच हजार रुपया ले लिया। जिसे महिला की शिकायत पर मौजूद लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अनिल ने पुलिस को बताया है कि वह अरविद कुमार आवास सहायक के लिए पैसा वसूली करता है। लाभुकों से पैसा लेकर वह अरविद के साथ शाम में लौट जाता है। रामगढ़वा के अपर थानाध्यक्ष श्रीराम राम ने बताया कि अभी पकड़े गए बिचौलिए को हिरासत में रखा गया है। वहीं नारायण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी