सात नवंबर को पीपराकोठी में दीक्षांत समारोह में आएंगे उपराष्ट्रपति

मोतिहारी कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ. रमेशचंद्र श्रीवास्तव के साथ तैयारी का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:22 PM (IST)
सात नवंबर को पीपराकोठी में दीक्षांत समारोह में आएंगे उपराष्ट्रपति
सात नवंबर को पीपराकोठी में दीक्षांत समारोह में आएंगे उपराष्ट्रपति

मोतिहारी : कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलपति डॉ. रमेशचंद्र श्रीवास्तव के साथ तैयारी का जायजा लिया। बताया गया कि 7 नवंबर को कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी में आयोजित दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद का आगमन कार्यक्रम निर्धारित है। डीएम व एसपी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलपति डॉ. श्रीवास्तव के साथ विधि-व्यवस्था से संबंधित विस्तृत मंत्रणा की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति के आगमन के अवसर पर प्रोटोकॉल, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क की मरम्मत, हेलीपैड निर्माण, सेफहाउस, रूट प्लान, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सुविधा, अग्निशामक सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था करने को कहा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता, गोपनीय प्रशाखा पदाधिकारी नीतेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। -------------

दीक्षांत समारोह में 47 छात्र-छात्राएं गोल्ड मेडल से होंगी सम्मानित पीपराकोठी, संस : पीपराकोठी केविके में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन सात नवंबर को होगा। पूर्व में यह कार्यक्रम आठ नवंबर को निर्धारित था जो अब 7 नवंबर को होगा। केकृविवि के कुलसचिव डॉ. पीपी श्रीवास्तव के हवाले से सूचना अधिकारी डॉ. कुमार राज्यव‌र्द्धन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 47 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय के 800 छात्र-छात्राएं व अभिभावक शामिल रहेंगे। वहीं हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस संबंध में विवि के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 8 नवंबर को उपराष्ट्रपति के दिल्ली में किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सूचना मिलने के बाद 7 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

chat bot
आपका साथी