कोरोना संक्रमितों की सेवा में आगे आया लायंस क्लब कपल

मोतिहारी। कोरोना संक्रमण का दायरा जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार कोरोना काफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:26 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों की सेवा में आगे आया  लायंस क्लब कपल
कोरोना संक्रमितों की सेवा में आगे आया लायंस क्लब कपल

मोतिहारी। कोरोना संक्रमण का दायरा जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार कोरोना काफी घातक साबित हो रहा है। बहुतायत में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमे संक्रमितों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। महामारी के इस विकट समय मे लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल भी लोगो की मदद को आगे आया है। क्लब द्वारा न सिर्फ कोरोना पीड़ितों को मुफ्त में प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है बल्कि जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिडर की भी व्यवस्था की जा रही है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में कुल 14 ऑक्सीजन सिलेण्डर द्वारा पीड़ितों को सेवा प्रदान की जा रही है। ऑक्सीजन बैंक प्रभारी सचिव लायंस अंगद सिंह ने बताया कि दिवा रात्रि सेवा में अब तक लगभग 50 पीड़ितों को ऑक्सीजन सिलेण्डर नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है। यह सेवा निरन्तर जारी है। ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की खरीदारी सदस्यों के आर्थिक सहयोग से की गई है। वही नि:शुल्क भोजना सेवा व्यवस्था क्लब तथा शरण नर्सिंग होम के संयुक्त सहयोग से लायन डा. आशुतोष शरण , उमेश मोहता एवं चंदू मिश्रा के देखरेख में चलाई जा रही है। प्रतिदिन लगभग 250 जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सेवा कार्य में क्लब के अध्यक्ष प्रमोद लोहिया, मधुसूदन जलान, मनीष राज, अनिल अग्रवाल, शशि जायसवाल, संतोष अग्रवाल, दीपक सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, रेणु जालान, अनिता सिंह, सीमा अग्रवाल, डॉ. संगीता कुमारी, गौरी जायसवाल, सुमित कुमार, डॉ. अशोक कुमार, दीपक कुमार, अरविद सर्राफ, प्रीति श्रीवास्तव सहित सभी सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी