वोट के साथ-साथ टीकाकरण से वंचित मतदाताओं का आदर्श मतदान केंद्र पर हुआ वैक्सीनेशन

मोतिहारी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पांचवें चरण में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:13 PM (IST)
वोट के साथ-साथ टीकाकरण से वंचित मतदाताओं का आदर्श मतदान केंद्र पर हुआ वैक्सीनेशन
वोट के साथ-साथ टीकाकरण से वंचित मतदाताओं का आदर्श मतदान केंद्र पर हुआ वैक्सीनेशन

मोतिहारी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पांचवें चरण में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांवों को जोड़नेवाली ग्रामीण सड़कों पर दोनों देशों की पुलिस व जवान गश्त लगाते रहे। वहीं मतदान केंद्रों पर भी पुलिस की तैनाती रही। वरीय अधिकारी दिनभर गश्त लगाते रहे। इसको लेकर क्षेत्र को जोन में बांटा गया है। जोनल पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक अभिनव प्रकाश ने सदल बूथों का निरीक्षण किया। एसडीओ आरती, एएसपी चंद्रप्रकाश दिनभर अधिकारियों से क्षेत्र की जानकारी लेते रहे। इसको लेकर अनुमंडल मुख्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया था। बीडीओ सुनील कुमार, सीओ संजय कुमार झा सहित जिला से पहुंचे प्रेक्षक अरूण कुमार मिश्रा, अनिल कुमार एडीएम, सुपर जोनल दंडाधिकारी, संजय कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत अधिकारी ढाका बूथों का जायजा लेते रहे। -मतदान के दौरान ईवीएम में हुई गड़बड़ी, कहीं बदला गया तो कहीं हुआ मरम्मती प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट के दौरान दर्जनों बूथों पर ईवीएम खराब हुआ। इसको लेकर कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। लेकिन कर्मियों की तत्परता से अधिकांश ईवीएम को बदल दिया गया। वहीं कुछेक में आयी खराबी को कर्मियों के द्वारा तुरंत ठीक कर दिया गया। इस दौरान नकरदेई पंचायत के बूथ संख्या 02 पर कंट्रोल यूनिट को बदला गया। वहीं तीन पर बैट्री व चार पर खराब हुए मशीन को तुरंत ठीक कर दिया गया। वहीं बूथ संख्या 46 पर इवीएम में आई खराबी को मतदान कर्मी ने ठीक कर किया। गम्हरिया कला के बेलहिया में बूथ 14 पर ईवीएम कुछ देर बाद ही खराब हो गया, जिसे मतदान बाधित हुआ। हालांकि कर्मियों के सहयोग से ठीक कराया गया। मंझरिया पंचायत के कई बूथों पर बायोमेट्रिक मशीन नहीं पहुंचा। जिसपर वोटरों ने आपत्ति जताया। वाहन से वोटरों को पहुंचाया गया मतदान केंद्र प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को वाहन से मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया। कई गांवों का बूथ दूसरे गांव में होने के कारण मतदाताओं को परेशानी नहीं हो। इसको लेकर अधिकांश लोग जिनके पास वाहन था। वे अपने वाहन से वोट देने गए। लेकिन जिनके पास वाहन नहीं था उनके लिए टेंपो, ई-रिक्शा चला। जो घर-घर से वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुंचाया। वहीं दिव्यांग, वृद्धजन, बीमारी से ग्रसित लोगों की भी पंचायत सरकार बनाने में भागीदारी रही। स्वजन या फिर ग्रामीणों के सहयोग से ऐसे लोगों को बूथ तक पहुंचाया गया।

वोट के साथ-साथ टीकाकरण से वंचित मतदाताओं का आदर्श मतदान केंद्र पर हुआ वैक्सीनेशन

सोमेश्वर वर्मा, आदापुर : कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार प्रयासरत है। ऐसे लोग जिन्हें अभीतक कोविड-19 से बचाव का टीका नहीं मिला है। उनके लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में श्यामपुर बाजार स्थित मध्य विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। जहां वोट देने पहुंच रहे लोगों का वैक्सीनेशन भी हुआ। स्वास्थ्यकर्मी वोट देने पहुंचे लोगों से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी लेते रहे। साथ ही कोविड का जांच भी हुआ। वही जिन्हें पहला डोज मिल गया है उन्हें समय पूरा होने पर दूसरा डोज दिया गया। साथ ही वे लोग जो अभी तक टीकाकरण से वंचित है। उन्हें पहला डोज दिया गया। इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की। लोगों का कहना था कि हमारी सरकार हमारे विकास, स्वास्थ्य आदि के लिए हर समय चितित रहती है। तभी तो मतदान केंद्र पर भी टीका देने की व्यवस्था की गई।

chat bot
आपका साथी