करसहियां पंचायत के दो सेंटरों पर टीका नहीं मिलने से हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

मोतिहारी। टीकाकरण के दौरान वैक्सीन कम पड़ जाने से आक्रोशित लोगों ने ढाका प्रखंड क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:36 PM (IST)
करसहियां पंचायत के दो सेंटरों पर टीका नहीं मिलने से हंगामा, पुलिस ने कराया शांत
करसहियां पंचायत के दो सेंटरों पर टीका नहीं मिलने से हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

मोतिहारी। टीकाकरण के दौरान वैक्सीन कम पड़ जाने से आक्रोशित लोगों ने ढाका प्रखंड क्षेत्र की करसहिया पंचायत के दो सेंटरों पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.एनके शाह एवं स्थानीय पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को शांत कराया। इस दौरान अगले सत्र में टीका लगाने का आश्वासन देकर स्थिति को सामान्य बनाया गया। जानकारी के मुताबिक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल ढाका के अलावा करसहिया पंचायत के चार जगहों पर टीकाकरण स्थल बनाया गया था। करसहिया एवं बकरीहारी में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मी को 11-11 वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था। इन दोनों जगहों पर 400 से अधिक लोग टीका लेने पहुंच गये थे। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिला से वैक्सीन का डिमांड किया गया था। मगर महज 100 वैक्सीन उपलब्ध कराए गए थे। आज के सत्र के लिए 43 वैक्सीन का वितरण किया गया था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से यूनिसेफ एवं केयर इंडिया द्वारा जागरूकता बैठक का टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया था। जब वे लोग सेन्टर पर पहुंचे तो नंबर लगाने के लिए हंगामा शुरू हो गया। वैक्सीन की कमी के कारण हंगामा बढ़ गया। पुलिस के पहुंचने पर मामला नियंत्रित हुआ। 430 लोगों को लगा टीका :

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में 110, बकरीहारी में 110, करसहिया में 110, कुशवंशीनगर में 90 एवं सेमरा में 90 लोगों को टीका दिया गया है। आज के सत्र में 430 लोगों को टीका दिया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पांच जगहों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा था। लोगों की भीड़ एवं वैक्सीन की कमी के कारण हंगामा का कारण बन गया। स्वास्थ्य विभाग से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डिमांड की गई है।

chat bot
आपका साथी