टीकाकरण केंद्र पर हंगामा, वापस लौटे लोग

शहर के केसीटीसी कॉलेज परिसर में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को प्रथम व द्वितीय डोज लेने पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल किया। जिसे कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। स्थिति काफी भयावह हो गई थी। केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह केंद्र से बाहर निकले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:35 AM (IST)
टीकाकरण केंद्र पर हंगामा, वापस लौटे लोग
टीकाकरण केंद्र पर हंगामा, वापस लौटे लोग

रक्सौल । शहर के केसीटीसी कॉलेज परिसर में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को प्रथम व द्वितीय डोज लेने पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल किया। जिसे कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। स्थिति काफी भयावह हो गई थी। केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह केंद्र से बाहर निकले। इस दौरान लोगों ने स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि जब टीका कम था तो इतना प्रचार-प्रसार क्यों कराया गया। हमलोग प्रखंड के विभिन्न गांवों से जब टीकाकरण के लिए पहुंचे तो पता चला कि केंद्र पर टीका कम है। जिसे लोग आक्रोशित हो गए। इधर बवाल की सूचना मिलते ही गश्ती दल पहुंची। तब करीब पांच सौ से भी अधिक संख्या में लोगों की भीड़ थी। किसी तरह लोगों को शांत कराया। लेकिन लोग डटे रहे। फिर कुछ देर तक लोगों ने टीका के लिए इंतजार किया। लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे।

---------

शत प्रतिशत टीकाकरण के बाद भी केंद्र पर पहुंची भीड़

केसीटीसी कॉलेज में टीकाकरण के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़ ने वैक्सीनेशन पर सवालियां निशान खड़ा कर दिया है। लोग केवल यही चर्चा कर रहे थे कि जब शहर में टीकाकरण हो गया है तो लोगों की भीड़ कैसी। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि करीब पांच दिन बाद टीकाकरण हो रहा है। 290 डोज मिला था। जिसमें 190 प्रथम व 100 द्वितीय डोज के लिए मिला था। लेकिन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कुछ वैसे लोग है जो अबतक टीका नहीं लिए है। किसी भी तरह से टीका लेने पहुंच रहे है।

केंद्र पर नहीं पहुंचे अधिकारी तो धीरे-धीरे लौटने लगे लोग

केंद्र पर अचानक लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण माहौल बिगड़ता चला गया। जिसे व्यवस्थित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस बल की एक भी नहीं चली। आक्रोशित लोगों ने केंद्र पर मौजूद ब्रेंच आदि को निशाना बनाया। इधर स्वास्थ्यकर्मियों ने पीएचसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। लेकिन कुछ देर बीत जाने के बाद भी जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तब लोग धीरे-धीरे वापस अपने घर चले गए। वहीं केंद्र से बाहर परिसर में जाकर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि जबतक प्रशासन सुरक्षा की व्यवस्था नहीं करती है। हमलोग कार्य करने में सक्षम नहीं है।

--------

कहते है पीएचसी प्रभारी

इस संबंध में पूछे जाने पर पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके सिंह ने कहा कि प्रथम व द्वितीय डोज लेने वाले केंद्र पर पहुंचे थे। वे लोग पहले प्रथम तो पहले द्वितीय डोज देने की बात करने लगे। इसको लेकर केंद्र पर बवाल हो गया। जिसमें कर्मियों के साथ भी कुछ लोग बदतमीजी किए। जिसके कारण वे लोग कार्य छोड़कर चले आए।

chat bot
आपका साथी