शातिर राहुल के शागिर्द विचाराधीन बंदी राम सिंह की इलाज के दौरान मौत

केंद्रीय कारा में बंद विचाराधीन बंदी राम सिंह की सदर अस्पताल में शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। राम सिंह शातिर बदमाश कुणाल सिंह का शागिर्द बताया जा रहा है। कारा अधीक्षक बिदु कुमार ने बताया कि चकिया थाना क्षेत्र के रामपुर गोपाल गांव निवासी राम सिंह हत्या के मामले में विचाराघीन बंदी था। उसे 22 जून 2019 को हत्या के मामले में चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कारा भेजा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:59 PM (IST)
शातिर राहुल के शागिर्द विचाराधीन बंदी राम सिंह की इलाज के दौरान मौत
शातिर राहुल के शागिर्द विचाराधीन बंदी राम सिंह की इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी । केंद्रीय कारा में बंद विचाराधीन बंदी राम सिंह की सदर अस्पताल में शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। राम सिंह शातिर बदमाश कुणाल सिंह का शागिर्द बताया जा रहा है। कारा अधीक्षक बिदु कुमार ने बताया कि चकिया थाना क्षेत्र के रामपुर गोपाल गांव निवासी राम सिंह हत्या के मामले में विचाराघीन बंदी था। उसे 22 जून 2019 को हत्या के मामले में चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कारा भेजा था। शनिवार की रात अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। मुंह से खून गिरने लगा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर से मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना स्वजनों को दी गई। रविवार को मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया व दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराया व मेडिकल बोर्ड में शामिल डाक्टर सुरेश कुमार सिंह, मनोज कुमार व जीडी तिवारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी