मोतिहारी सदर अस्पताल में एक साथ चालू होंगे दो आक्सीजन प्लांट

पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने जिले के विभिन्न स्थानों के अतिरिक्त जिला मुख्यालय में दो-दो आक्सीजन प्लांटों की सौगात दी है। सदर अस्पताल में स्थापित हो रहे दोनों ऑक्सीजन प्लांट एक साथ चालू होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 02:09 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 02:09 AM (IST)
मोतिहारी सदर अस्पताल में एक साथ चालू होंगे दो आक्सीजन प्लांट
मोतिहारी सदर अस्पताल में एक साथ चालू होंगे दो आक्सीजन प्लांट

मोतिहारी । पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने जिले के विभिन्न स्थानों के अतिरिक्त जिला मुख्यालय में दो-दो आक्सीजन प्लांटों की सौगात दी है। सदर अस्पताल में स्थापित हो रहे दोनों ऑक्सीजन प्लांट एक साथ चालू होंगे। वे रविवार को दोनों ही स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ राज्य के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद थे। उक्त अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल के बगल में अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन से एक सप्ताह के अंदर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएगा जो कि प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा। इस प्लांट का इंफ्रास्ट्रक्चर अब बनकर तैयार हो गया है। वहीं दूसरा अक्सीजन प्लांट डॉक्टर्स फॉर यू नाम की राष्ट्रीय संस्था के द्वारा नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड यूनिट के बगल में लगेगा, जिसका इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। यह यूनिट प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के अंदर चकिया, अरेराज, केसरिया में भी शीघ्र ही एक-एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। तीनों ही स्थान पर इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से निर्माण हो रहा है। इससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। मौके पर राज्य के मंत्री प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना, सिविल सर्जन, महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद, जिला प्रवक्ता संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, आईटी सेल संयोजक पंकज सिन्हा, जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, मो. कलाम, अस्पताल प्रबंधक विजय झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी