स्वीप केंद्र से दो कर्मी मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण

मोतिहारी। जिला पदाधिकारी रमण कुमार ने प्रेस क्लब स्थित जिला संपर्क केंद्र व स्वीप केंद्र पर चल रही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 11:45 PM (IST)
स्वीप केंद्र से दो कर्मी मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण
स्वीप केंद्र से दो कर्मी मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण

मोतिहारी। जिला पदाधिकारी रमण कुमार ने प्रेस क्लब स्थित जिला संपर्क केंद्र व स्वीप केंद्र पर चल रही गतिविधियों का जायजा लिया। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला संपर्क केंद्र में कार्यरत कर्मियों से अपेक्षित कार्यो के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ज्ञात हो कि प्रेस क्लब में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में टोल फ्री नंबर 1950 पर आम मतदाताओं से सुझाव व शिकायत प्राप्त करने की बात कही। वहीं समुचित निवारण हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने जिला संपर्क केंद्र, जिला नियंत्रण सेल के सुव्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रेस क्लब में कार्यरत स्वीप केंद्र में Þचंपारण का प्रणÞ अन्तर्गत अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्रियान्वित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की एवं कई दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण क्रम में स्वीप केंद्र में प्रतिनियुक्त दो कर्मी अनुपस्थित पाए गए। संबंधित कर्मियो के विरूद्ध स्पष्टीकरण का आदेश दिया गया। निरीक्षण क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, शशि शेखर सिंह, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिकरहना अरविन्द कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी