बरियारपुर से हथियार, कारतूस व बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से एक किशोरी का अपहरण कर उसे कमरे में बंद रखने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार की देर शाम युवती को मुक्त करा लिया है। वही पुलिस ने मौके से दो युवकों को एक देशी कट्टा दस कारतूस एक मैग्जीन एक बाइक व दो सेलफोन को जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
बरियारपुर से हथियार, कारतूस व बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
बरियारपुर से हथियार, कारतूस व बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

मोतिहारी । छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से एक किशोरी का अपहरण कर उसे कमरे में बंद रखने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार की देर शाम युवती को मुक्त करा लिया है। वही पुलिस ने मौके से दो युवकों को एक देशी कट्टा, दस कारतूस, एक मैग्जीन, एक बाइक व दो सेलफोन को जब्त किया है। पुलिस दोनों युवक से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस निरीक्षक मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में शिवहर जिला के पीपराही थाना के बलहा गांव निवासी महम्मद फैसल व पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया दुर्गा मंदिर निवासी अजय ठाकुर शामिल हैं। अजय बरियारपुर में पिछले एक माह से ललन सिंह के मकान में रहकर सैलून का संचालन करता था आज दोनों दोस्तो ने मिलकर गांव की ही एक किशोरी का हथियार के बल पर अपहरण कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने देख लिया और युवती के साथ दोनों युवकों को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। साथ ही इसकी सूचना छतौनी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस निरीक्षक श्री कुमर के नेतृत्व में छापेमारी कर कमरे का ताला तोड़ किशोरी को मुक्त कराने के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा, दस कारतूस, एक मैग्जीन, एक बाइक व दो सेलफोन को जब्त किया। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। साथ ही दोनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस जब्त सेलफोन की कॉल डिटेल निकालने में जुटी है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पहले महम्मद फैसल ने अपना नाम सूरज यादव उर्फ बादल बताया, लेकिन सख्ती पर उसने अपना सही नाम व पता बताया। छापेमारी टीम में पुलिस अधिकारी संजय पाठक, रामदेव, रिया जासवाल के साथ महिला व पुरुष जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी