दिल्ली के लिए परिवहन निगम की बसें नहीं आती मोतिहारी, पीपराकोठी जाने की मजबूरी

मोतिहारी। जिले से होकर दिल्ली के लिए अब बिहार राज्य परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू कर दी है। पटना से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 05:44 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 05:44 AM (IST)
दिल्ली के लिए परिवहन निगम की बसें नहीं आती मोतिहारी, पीपराकोठी जाने की मजबूरी
दिल्ली के लिए परिवहन निगम की बसें नहीं आती मोतिहारी, पीपराकोठी जाने की मजबूरी

मोतिहारी। जिले से होकर दिल्ली के लिए अब बिहार राज्य परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू कर दी है। पटना से दो व किशनगंज से एक बस जिले के पीपराकोठी होकर प्रतिदिन गुजर रही है। बस सेवा के नियमित होने से यात्रियों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की है, पर इन बसों को मोतिहारी नहीं आने का भी मलाल है। बस के मोतिहारी नहीं आने के कारण यहां से 15 किलोमीटर दूर पीपराकोठी जाकर बस पकड़ने की विवशता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिहार राज्य परिवहन की दिल्ली जाने वाली बसों को मोतिहारी स्टैंड में भी लाया जाए, ताकि लोगों को जिला मुख्यालय से यह सुविधा प्राप्त हो सके। बताया गया कि दिल्ली जाने के लिए पूर्व में निजी बसों का संचालन हो रहा था। इन बसों में कई प्रकार की सुविधा नहीं होने के बावजूद लोग इससे सफर करने को विवश थे। लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए निगम ने दिल्ली तक बस सेवा शुरू कर लोगों को राहत दी है। बताया गया कि चलने वाली बसों में यात्रियों की हर प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। शौचालय से सुसज्जित हैं बसें दिल्ली तक जाने वाली बसों में शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। बताया गया कि दो प्रकार की वॉल्वो बस इस मार्ग पर चलाई जा रही है। पटना-मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी-दिल्ली के लिए दो, किशनगंज-मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी-दिल्ली के लिए एक बसों का परिचालन हो रहा है। इसमें दो स्लीपर व एक चेयर युक्त एसी बसें शामिल हैं। गोल्डेन स्लीपर व शौचालय युक्त चेयर वाली बसों के परिचालन से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। बता दें कि काठमांडू के लिए प्रतिदिन एक बस का परिचालन किया जा रहा है। बताया गया कि कुर्सी यान बस का भाड़ा दिल्ली तक 1400 एवं शयनयान बस का भाड़ा 1600 लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी