पयर्टन मंत्री ने लिया छठ घाटों का जायजा, सफाई कार्य को पूरा करने का निर्देश

जिला प्रशासन शहरी व ग्रामीण इलाके के सभी छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:48 PM (IST)
पयर्टन मंत्री ने लिया छठ घाटों का जायजा, सफाई कार्य को पूरा करने का निर्देश
पयर्टन मंत्री ने लिया छठ घाटों का जायजा, सफाई कार्य को पूरा करने का निर्देश

मोतिहारी। जिला प्रशासन शहरी व ग्रामीण इलाके के सभी छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसको लेकर सरकारी स्तर पर लगातार तैयारी की समीक्षा की जा रही है। सोमवार को नगर विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा लिया। मंत्री श्री कुमार ने छठ घाटों का जायजा लेने के दौरान सफाई कार्य अविलंब पूरा कर लेने का निर्देश दिया। पर्यटन मंत्री ने शहर के राजा बाजार घाट, गोपालपुर घाट,बलुआ घाट, एकौना घाट, एमएस कॉलेज घाट, अटल उद्यान, गायत्री नगर घाट, अरुण ¨सह घाट, वृक्षे स्थान, कदम घाट, मलंग घाट, जानपुल घाट, हनुमानगढ़ी घाट,धर्मसमाज घाट, बरियारपुर घाट और रोइंग क्लब के साथ अन्य घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि नगर परिषद मोतिहारी द्वारा 29-30 नवंबर को दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नप के कैलेंडर में पूर्व से शामिल है। महोत्सव के अवसर पर मोतीझील के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य का शुभारंभ होगा। गौरतलब है कि मोतीझील से सौंदर्यीकरण के लिए तत्काल 37 करोड़ रुपये के कार्य की निविदा हो चुकी है। कहा कि अपने ऐतिहासिक धरोहरों और लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए नगर परिषद द्वारा आयोजित किया जाने वाला मोतीझील महोत्सव बहुत ही सराहनीय है। इससे युवा वर्ग का भावनात्मक लगाव मोतीझील से होगा और यहां की कला प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। मौके पर सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, सदर डीएसपी मुरली मनोहर माझी, जिला प्रवक्ता भाजपा प्रकाश अस्थाना, उप मुख्य पार्षद रविभूषण, ईओ विमल कुमार, डा. लाल बाबू प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, गुलरेज शहजाद, भोला गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी