जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लेडी सिघम से कम नहीं छौड़ादानो बीडीओ

चाहे वह कंपकपाती ठंड चिलचिलाती धूप झमाझम बारिश हो या फिर कोरोना काल। विषम परिस्थितियों में भी बेहिचक लोगों के बीच में पहुंच जाती है। बरसात के दिनों में गांव-गांव पहुंच बाढ़ पीड़ितों की समस्या को सुनने का कार्य किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 12:37 AM (IST)
जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लेडी सिघम से कम नहीं छौड़ादानो बीडीओ
जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लेडी सिघम से कम नहीं छौड़ादानो बीडीओ

मोतिहारी । चाहे वह कंपकपाती ठंड, चिलचिलाती धूप, झमाझम बारिश हो या फिर कोरोना काल। विषम परिस्थितियों में भी बेहिचक लोगों के बीच में पहुंच जाती है। बरसात के दिनों में गांव-गांव पहुंच बाढ़ पीड़ितों की समस्या को सुनने का कार्य किया है। कार्यालय में यदि कोई फरियाद लेकर पहुंचता है तो उसकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए खुद कर्मचारी के पास पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर यथावत समय में कार्य को पूरा कराती है। जिनकी कार्यों की चर्चा प्रखंड क्षेत्र के गांव-गांव में चल रही है। जिन्हें लोग लेडी सिघम के नाम से पुकार रहे है। बीडीओ अनुपम कुमारी वर्ष 2020 में 29 फरवरी को छौड़ादानो बीडीओ का पदभार ग्रहण किया। यह उनका पहला योगदान है। तब से उनकी कार्यशैली लोगों का दिल जीत लिया है। सीमावर्ती क्षेत्र में उर्वरक तस्करी पर रोक लगाने के लिए भी बेहतर कार्य किया। कई दुकानों एवं गुप्त गोदामों पर छापेमारी की। तस्करी की नीयत से रखे गए बोरा को बरामद किया। फिर कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं कोरोना महामारी के समय में सरकारी सुविधाएं जन-जन तक पहुंचे इसके लिए सतत प्रयासरत रहती है। बीते दिनों राशन वितरण में गड़बड़ी पर उन्होंने आवंटन होने के तुरंत बाद मीडिया एवं अन्य माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचवाया। साथ ही कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी। फिलहाल कोरोना के दूसरे लहर से लोगों को बचाने के लिए मास्क वितरण का कार्य करा रही है। हाल ही में हुए विधानसभा का चुनाव में भी उनकी कार्यशैली सराहनीय रही। जिसको लेकर जिला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। कई ऐसे कार्य है जिनको लेकर बीडीओ सुश्री कुमारी के कार्यों की चर्चा चहुंओर हो रही है।

chat bot
आपका साथी