मतगणना केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था

मोतिहारी। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 05:12 AM (IST)
मतगणना केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था
मतगणना केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था

मोतिहारी। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर मतगणना केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। लोगों की भीड़ को कम करने व मतगणनाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रविवार को एमएस कॉलेज, एनएनडी कॉलेज व जिला स्कूल का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि एमएस कॉलेज के मुख्य भवन में चार विधानसभा हरसिद्धि, मधुबन, रक्सौल व गोविदगंज का स्ट्रांग रूम रहेगा। वहीं परीक्षा भवन में तीन विधानसभा सुगौली, नरकटिया व मोतिहारी का स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। सभी केंद्रों का जायजा लेकर वहां उपलब्ध संसाधनों की पड़ताल की गई। आवश्यक दिशा-निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। बताया गया कि जिला स्कूल में ढाका और चिरैया का स्ट्रांग रूम होगा और वही उसकी मतगणना होगी। एलएनडी कॉलेज में कल्याणपुर, केसरिया व पिपरा विधानसभा का स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र होगा। इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्था का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण कार्य को दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू, जिला कोषागार पदाधिकारी कुमार राकेश, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता समेत प्रशासनिक अधिकारी और जिला जनसंपर्क अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी