चोरी की टीवी व सीसीटीवी के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चोरी के सीसीटीवी व कैमरों के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:46 PM (IST)
चोरी की टीवी व सीसीटीवी के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी की टीवी व सीसीटीवी के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

मोतिहारी । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चोरी के सीसीटीवी व कैमरों के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में शहर के बेलीसराय मोहल्ला निवासी रमेश कुमार, बंजरिया निवासी केदार कुमार पटेल व छतौनी के बड़ा बरियारपुर निवासी प्रदीप कुमार शामिल हैं। यहां बता दें कि 7 अक्टूबर को बड़कुरवा कमेटी चौक स्थित एक निजी विद्यालय से सीसीटीवी कैमरे, टेलीविजन सेट, सीपीयू, मॉनीटर आदि की चोरी कर ली गई थी। इस मामले में कोटवा निवासी स्कूल के संचालक राजन कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसमें थानाध्यक्ष विनय कुमार के अलावा दारोगा रीया जायसवाल व प्रीति कुमार भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि अमर छतौनी निवासी रविन्द्र साह सहित चार चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था। रविद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। समकालीन अभियान में एक आरोपी गिरफ्तार मझौलिया थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के तह एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लाल सरैया बखरिया वार्ड नंबर 4 में कार्रवाई की। जिसमें संतोष महतो को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी