तेतरिया में डायरिया से फिर तीन बीमार

मोतिहारी । महादलित बस्ती में डायरिया के तीन पीड़ित को इलाज के लिए प्रखंड के घेघवा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:13 PM (IST)
तेतरिया में डायरिया से फिर तीन बीमार
तेतरिया में डायरिया से फिर तीन बीमार

मोतिहारी । महादलित बस्ती में डायरिया के तीन पीड़ित को इलाज के लिए प्रखंड के घेघवा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरेंद्र माझी के पत्नी रामवती देवी और शिव शंकर माझी के 6 वर्षीय पुत्री मुस्कान, कुमारी और 2 वर्षीय पुत्री प्रीती को उल्टी की शिकायत होने पर सोमवार की देर रात्रि इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल घेघवा में भर्ती कराया गया, जिसमें प्रीति कुमारी उपचार के बाद घर वापस आ गई है। वही दोनों मरीज का उपचार चल रहा है। गौरतलब हो कि यहां डायरिया का प्रकोप रह-रहकर बढ़ जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां इसके रोकथाम की लगातार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोकथाम की कोशिशें जारी है। इसके लिए उक्त बस्ती में मेडिकल कैंप लगाया गया है। गंभीर रूप से पीड़ितों के रेफर करने के लिए दो एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया है। मगर हालात यह है कि पीड़ित सरकारी स्तर पर इलाज कराने से कतरा रहे हैं। शिकायत होने पर प्राइवेट क्लिनिक की ओर रुख कर दे रहे हैं। हैरत की बात यह है कि वह सरकारी टीम के सामने सही सूचना देने से भी परहेज कर रहे हैं। बताया जाता है कि यहां जानलेवा बने इस बीमारी के फैलने से दहशत का माहौल बन गया है। इसके चपेट में आकर अब तक एक महिला समेत दो बच्चे की मौत हो गई है। आधा दर्जन लोग इलाजरत हैं। स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव और मुखिया सुबोध कुमार गुप्ता के पहल पर मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। वही स्थिति गंभीर होने पर पास के मधुबन पीएचसी में भी इंतजाम करा दिया गया है। लेकिन इसका लाभ दलित बस्ती के लोग उठ नहीं उठा पा रहे हैं। मेडिकल टीम की ओर से दी जा रही रोकथाम के सुझाव का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि कुमारी ने बताई की डॉक्टर और दवा के साथ एंबुलेंस भी यहां मौजूद हैं। लगातार उक्त बस्ती में टीम भ्रमण कर रही है दवा और ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव चल रहा है।

chat bot
आपका साथी