इनरव्हील क्लब से ट्राईसाइकिल लेकर तीन दिव्यांग भरेंगे सपनों की उड़ान

इनरव्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन के ऑफिशियल चेयरमैन विजिट कार्यक्रम में गुरुवार को तीन दिव्यांगों को साइकिल प्रदान कर उनके सपनों को उड़ान सार्थक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:23 PM (IST)
इनरव्हील क्लब से ट्राईसाइकिल लेकर तीन दिव्यांग भरेंगे सपनों की उड़ान
इनरव्हील क्लब से ट्राईसाइकिल लेकर तीन दिव्यांग भरेंगे सपनों की उड़ान

मोतिहारी । इनरव्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन के ऑफिशियल चेयरमैन विजिट कार्यक्रम में गुरुवार को तीन दिव्यांगों को साइकिल प्रदान कर उनके सपनों को उड़ान सार्थक किया गया। जानपुल चौक स्थित बीके गार्डेन परिसर में गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट 325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर, अध्यक्ष निशा देव, सीजीआर पूजा सुरेखा, चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, सीजीआर रंजीता रंजन गुप्ता एवं सचिव कुमारी अमृता ने संयुक्त रूप से किया। इसके उपरांत चेयरमैन पूनम ठाकुर ने 2021-22 वर्ष के कार्यों का मूल्यांकन कर क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर क्लब की उपाध्यक्ष राखी ने आकर्षक गणेश वंदना प्रस्तुत की। वहीं विद्या रानी ने स्वागत डांस किया। आईएसओ प्रो. पुतुल सिन्हा ने इनरव्हील प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान आठ नए सदस्यों को क्लब के पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। नए सदस्यों में प्रियंका सिंह, कुमारी चंदा वरना, अनामिका कुमारी, पल्लवी श्रीवास्तव, बिदु गुप्ता, दीपा गुप्ता, मनीषा सिन्हा एवं प्रीति जायसवाल शामिल हैं। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर ने कहा कि उड़ान प्रोजेक्ट के तहत तीन दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाईकिल व एक जोड़ा बैसाखी प्रदान की गई है ताकि वे अपने सपनों की उड़ान भर सके। वहीं कोरोना मरीज को दवा के लिए 25 हजार 100 रुपये तथा वस्त्र भेंट किए गए। वहीं मोतिहारी लेक टाउन पूरे डिस्ट्रिक्ट 325 बिहार, उड़ीसा एवं झारखंड में एक अपना स्थान बनाए हुए हैं। इसके उपरांत सीजीआर रंजीता रंजन गुप्ता ने चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर को सम्मानित किया। पूनम ठाकुर ने ऑडिटर चंद्रलता वर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए सेविनोर संस्कृति का लोकार्पण भी कराया। मौके पर मीरा सिंह, विजय लक्ष्मी, पूनम गुप्ता, राखी कुमारी, करुणा कुमारी, आबिदा शमीम, लोकिता कुमारी, पीपी आशा सिंह, नूतन बाला, रजनी कौशल, ईपीपी धीरा गुप्ता सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगीता चित्रण व धन्यवाद ज्ञापन रंभा श्रीवास्तव ने किया।

chat bot
आपका साथी