तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित, सड़क जाम

क्षेत्र में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शनिवार को रामपुर खजुरिया पंचायत के गिरी टोला के समीप एसएच-74 को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:25 PM (IST)
तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित, सड़क जाम
तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित, सड़क जाम

मोतिहारी। क्षेत्र में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शनिवार को रामपुर खजुरिया पंचायत के गिरी टोला के समीप एसएच-74 को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग के रवैये से नाखुश उपभोक्तओं ने विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ताओं का कहना था कि रामपुर खजुरिया में नया विद्युत सब स्टेशन चालू होने के बाद भी पिछले तीन दिनों से बिजली गायब है। गांव घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इतने के बाद भी विभाग मौन धारण किए हुए है। विभाग द्वारा बिजली गायब रहने के बारे में उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की सूचना पहले से नहीं दी गई है। वहीं, गिरी टोला गांव में कई जगहों पर तार एवं पोल नहीं लगा है, जिससे बिजली रहने पर भी वहां के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाती। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया। मगर कुछ नहीं हुआ। जाम के कारण काफी देर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपभोक्ताओं को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। इधर, चकिया के सहायक अभियंता आमोद कुमार ने बताया कि सड़क जाम की सूचना मुझे नहीं है। वोल्टास कंपनी द्वारा सर्वे कर पुराने व जर्जर हो चुके तारों को बदला जा रहा है। यदि वहां तार नहीं बदला गया है तो लाइन मैन से जानकारी लेकर यथाशीघ्र तार बदल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी