ऑक्सीजन व एंबुलेंस की नहीं होगी कमी : मंत्री

बिहार सरकार के गन्ना व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने वर्चुअल बैठक कर कहा है कि बिहार में ऑक्सीजन व एंबुलेंस की कमी नहीं होगी व 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:35 PM (IST)
ऑक्सीजन व एंबुलेंस की नहीं होगी कमी :  मंत्री
ऑक्सीजन व एंबुलेंस की नहीं होगी कमी : मंत्री

मोतिहारी । बिहार सरकार के गन्ना व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने वर्चुअल बैठक कर कहा है कि बिहार में ऑक्सीजन व एंबुलेंस की कमी नहीं होगी व 18 से अधिक आयु के लोगों का भी जल्द टीकाकरण होगा। वे कटिहार के डीएम व भाजपा नेता के साथ वर्चुअल बैठक कर कही। वे वहां के प्रभारी मंत्री भी हैं। वे मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री से बात कर जल्द से जल्द से टीकाकरण की व्यवस्था शुरू कराएंगे। ताकि कटिहार के अलावा बिहार के भी लोगो को लाभ मिल सके। वे डीएम व सीएस से बात कर पूरी तरह जानकारी ली, जहां भी कमी होगी उसे दूर किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि आपदा के समय में मिलजुलकर कठिनाइयो का सामना करना होगा। कोटवा में मिले 4 कोरोना संक्रमित, लोगों में भय

कोटवा प्रखंड के कदम चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कोरोना जांच के दौरान 4 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। 76 लोगो की कोरोना जांच की गई। जिसमे आरटीपीसीआर किट से 26 जांच की गई तथा एंटीजेन विधि से 50 लोगों की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लालन कुमार ने बताया कि पीएचसी में रोज कोरोना जांच की जा रही है। आरटीपीसीआर विधि तथा एंटीजेन विधि से लोगों की जांच की गई। जिसमें 4 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। उनको दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। मास्क व शारीरिक दूरी का पालन भी करने की सलाह दी गई। मौके पर लैब टेक्नीशियन निलेश कुमार ,डाटा ऑपरेटर रौशन कुमार, डॉ. बीके सिंह, डॉ. उमाशंकर प्रसाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी