शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल किया जागरूक

चकिया में हड़ताल के सोलहवें दिन प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल आगामी 5 मार्च को जिला में होने वाले आक्रोश मार्च में शामिल होने के लिए जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 12:47 AM (IST)
शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल किया जागरूक
शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल किया जागरूक

मोतिहारी । चकिया में हड़ताल के सोलहवें दिन प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल आगामी 5 मार्च को जिला में होने वाले आक्रोश मार्च में शामिल होने के लिए जागरूक किया। शिक्षकों का समूह शिक्षकों के घर घर जा कर मिला तथा उन्हें 05 मार्च को पूर्वाह्न 9 बजे बंगला मध्य विद्यालय मोतिहारी में आने का अनुरोध किया। इसके बाद रैली बीआरसी के पास क्रांति स्थल पर पहुंच सभा मे तब्दील हो गई।

सभा को संबोधित करते हुए मो. रिज्वानुल्लाह ने कहा कि एकता बनाये रखने की जरूरत है। वह दिन दूर नही जब सरकार उनके सामने घुटने टेक दे और समान काम के लिए समान वेतनमान मिल जाये। इस अवसर पर सचिव रजनीश कुमार तिवारी, संयोजक मुकेश कुमार सिंह, राजीव नयन सिंह, अरविद कुमार, मीडिया प्रभारी रवि सिंह, मुकेश सहनी, विनोद साह, प्रमोद सिंह, राजू मुखिया, मनोज कुमार, मुस्तफा हुसैन, जफीर सुब्हानी, रामनाथ पासवान, बशीर आलम, शत्रुघ्न कुमार, रामदेव चौधरी, इश्तेयाक अहमद, लक्ष्मीनिवास सिंह, मनोज चौधरी, मोहम्मद अजमत, लखिन्द्र भारती, सत्यनारायण राम, राजीव कुमार, संजय कुमार गुप्ता, राजू मुखिया, रामबाबू कुमार सिंह, संतोष कुमार, मनीष कुमार, अशर्फी बैठा, शमीम अख्तर, दिनेश बैठा, जितेंद्र राम, जलेश्वर यादव, प्रेमलाल चौधरी, कृष्णभूषन केशरी, मोहम्मद यूनुस,मोहम्मद इसराफिल नेसार आलम, प्रभात सिंह, नदीम अख्तर , प्रभात कुमार सिंह, मनोज सिंह, उपेंद्र साह , सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी