बेनतीजा रही नियोजित शिक्षक संघ की बैठक

मानव श्रृंखला का नियोजित शिक्षक संघ द्वारा बहिष्कार करने के मुद्दे पर शनिवार को बीडीओ कुमार प्रशांत द्वारा संघ की बैठक बुलाई गई थी। जो बेनतीजा रही। संघ अपने स्टैंड पर कायम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 12:06 AM (IST)
बेनतीजा रही नियोजित शिक्षक संघ की बैठक
बेनतीजा रही नियोजित शिक्षक संघ की बैठक

रक्सौल । मानव श्रृंखला का नियोजित शिक्षक संघ द्वारा बहिष्कार करने के मुद्दे पर शनिवार को बीडीओ कुमार प्रशांत द्वारा संघ की बैठक बुलाई गई थी। जो बेनतीजा रही। संघ अपने स्टैंड पर कायम रहा। विदित हो कि 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को समर्थन देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा घोषित मानव श्रृंखला के बहिष्कार पर शिक्षकों का स्टैंड कायम रहा। शिक्षकों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि पौधे हम लगाएंगे। पानी हम बचाएंगे। लेकिन, मानव श्रृंखला में शामिल होने नहीं जाएंगे। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के छोटेलाल राय, संजय कुमार सिंह, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल)के अनिल कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, मो. वसीम अख्तर, अरुण कुमार, संजीव कुमार, टीएसयूएनएसएस के शिवशंकर ठाकुर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के संतोष कुमार आदि शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी