हिदी की यात्रा अपभ्रंश से शुरू होकर आधुनिक हिदी तक पहुंची : कुलपति

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में हिदी विभाग द्वारा आयोजित हिदी पखवारा-2021 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। हिदी पखवारा कार्यक्रम में निबंध लेखन वाद-विवाद भाषण गैर -शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रमुख रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 01:47 AM (IST)
हिदी की यात्रा अपभ्रंश से शुरू होकर आधुनिक हिदी तक पहुंची : कुलपति
हिदी की यात्रा अपभ्रंश से शुरू होकर आधुनिक हिदी तक पहुंची : कुलपति

मोतिहारी । महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में हिदी विभाग द्वारा आयोजित हिदी पखवारा-2021 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। हिदी पखवारा कार्यक्रम में निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण, गैर -शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रमुख रहे। पखवारा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि हिदी की यात्रा अपभ्रंश से प्रारंभ होकर आधुनिक हिदी तक पहुंची है। इसमें प्रयोगवाद एवं प्रकृतिवाद की रचनाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। विभिन्न प्रयोगों ने हिदी को और मजबूत बनाया है। वहीं, हिदी ने राष्ट्रभक्ति जागृत करने में महत्वपूर्ण सहयोग किया है। कुलपति ने कहा कि व्याकरण की ²ष्टि से हिदी विद्यार्थियों को काफी सजग एवं सतर्क होने की जरूरत है। उन्होंने साहित्य पढ़ने पर जोर देते हुए कहा कि इससे शब्दावली मजबूत होगी तथा भाषा के उच्चारण को शुद्ध एवं अच्छी बनाएगी। हिदी विभागाध्यक्ष प्रो.राजेंद्र सिंह बडगूजर ने स्वागत भाषण किया। हिदी पखवारा के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना के विजयी प्रतिभागियों को कुलपति द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। हिदी पखवारा कार्यक्रम श्रृंखला से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुति हिदी विभाग की शोधार्थी रश्मि सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद एवं श्रीप्रकाश ने किया। समारोह में पखवारा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियां भी डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित की गई। धन्यवाद ज्ञापन हिदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. श्याम नंदन ने किया। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रणवीर सिंह, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. आतर्रात्रण पाल, प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, मीडिया अध्ययन विभाग के डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, आयोजन समिति के सदस्य एवं हिदी विभाग के प्रो. प्रमोद मीणा, डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. गरिमा तिवारी, डॉ. गोविद प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी