सीधा रास्ता दिखाता है पवित्र कुरान : जमालुद्दीन

मोतिहारी। कुरान की शिक्षा हर आदमी के लिए है। यह मनुष्य को वह मार्ग दिखाता है जो सबसे सीधा होता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
सीधा रास्ता दिखाता है पवित्र कुरान : जमालुद्दीन
सीधा रास्ता दिखाता है पवित्र कुरान : जमालुद्दीन

मोतिहारी। कुरान की शिक्षा हर आदमी के लिए है। यह मनुष्य को वह मार्ग दिखाता है जो सबसे सीधा होता है। उक्त बातें हरसिद्धि में मौलाना हकीम जमालुद्दीन चतुर्वेदी ने पैगामे इंसानियत कॉन्फ्रेंस के बैनर तले मदरसा मरकजी दारुल उलूम दुदही में कही। कहा कि हिन्दू, मुसलमान, सिख या ईसाई को मानने वाले के रब या ईश्वर एक ही हैं। जो अपने रब यानी ईश्वर की इबादत या पूजा नहीं करता उसे कभी मुक्ति नहीं मिलती। जो रब या ईश्वर ने की पेट में पल रहे बच्चे को ख्याल रखा उसे दो आंखें, दो कान, एक मुख, दो पैर व दो हाथ दिए। इतनी सुंदर शरीर दी। जन्म के बाद भी मानव के लिए हर वो चीजे देते हैं जो उनको जरूरत होती हैं। अध्यक्षता मौलाना मो. तैयब साहब व संचालन मौलाना जावेद अख्तर ने किया। मुख्य वक्ता में जलालुद्दीन कासमी, जिकरुल्लाह कासमी, जावेद साहब कासमी ने भी अपनी-अपनी बातें रखी। मौके पर पूर्व मुखिया व फारूक आजम, ताहिर हुसैन, मंटू सिंह, जौवाद आलम, असगर अली, बसीर आलम, अब्दुल गफ्फार साहब, रहमतुल्लाह साहब, इमाम साहब, अंसारूल साहब, हाफिज इस्तेयाम अहमद, मजहर साहब, सिराजुद्दीन साहब, नसीर अहमद, फैयाज आलम, शौकत अली मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी