महंगाई व बेरोजगारी से देशवासियों का ध्यान भटका रही है सरकार

सीएए एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में जमीयतुल ओलमा एवं संविधान बचाओ मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में दूसरे दिन सोमवार को भी शहर के लक्ष्मीपुर में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 12:15 AM (IST)
महंगाई व बेरोजगारी से देशवासियों का ध्यान भटका रही है सरकार
महंगाई व बेरोजगारी से देशवासियों का ध्यान भटका रही है सरकार

रक्सौल । सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में जमीयतुल ओलमा एवं संविधान बचाओ मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में दूसरे दिन सोमवार को भी शहर के लक्ष्मीपुर में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। मौके पर धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख म. असलम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर जैसे काला कानून लाकर बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों से देशवासियों का ध्यान भटकाने का कार्य कर रही है। वहीं पूर्व उप प्रमुख सह मुखिया नायाब आलम ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती है तब तक पूरे देश में आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। धरना सभा की अध्यक्षता व संचालन पूर्व प्रमुख म. असलम ने की । मौके पर धरना सभा को संबोधित करने वालों में जाप पार्टी के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुस्तजाब आलम, रवि मस्करा, युवा राजद नगर अध्यक्ष राज शर्मा, मुखिया म. सैफुल्लाह, म. मूसा, म. मसलेहुद्दीन, म. इश्तेयाक, म. नसीबुल ह़क, म. कलीम, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम, मुश्ताक अहमद, तुफैल अहमद, शेख इंतजार, नुरुल्लाह, हाफिज असरफ, हाफिज नुरुल्लाह, मनौवर अंसारी, मौलाना मोनाजिर हसन, मुफ्ती हसन, एजाज अहमद, अब्दुल रहीम, शेख मजीद आदि मुख्य रूप से शामिल थे । इसके पूर्व धरना सभा में शामिल होने के लिए आमोदेई पंचायत से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हजारों लोग अपने अपने हाथों में तिरंगा लिए सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी