फाइटर प्लेन से ऊंची उड़ान भरेगा चंपारण का लाल

चंपारण को गौरवान्वित करते हुए देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले एयर फोर्स के फाइटर प्लेन पर केसरिया का युवक सवार होकर देश की सुरक्षा करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 01:13 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 01:13 AM (IST)
फाइटर प्लेन से ऊंची उड़ान भरेगा चंपारण का लाल
फाइटर प्लेन से ऊंची उड़ान भरेगा चंपारण का लाल

मोतिहारी । चंपारण को गौरवान्वित करते हुए देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले एयर फोर्स के फाइटर प्लेन पर केसरिया का युवक सवार होकर देश की सुरक्षा करेगा। केसरिया थाना क्षेत्र के कढ़ान निवासी आदित्य कुमार ¨सह ने एनडीए के तीन साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद हैदराबाद के एयर फोर्स एकेडमी में एक वर्ष के विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर फ्लाइंग ऑफिसर (फाइटर पायलट) के रूप में चयनित होकर क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है। जैसे ही आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत ने आदित्य के सीने पर बैज लगाया, आदित्य का चेहरा खुशी से खिल उठा। इसकी सूचना जब गांव में पहुंची तो परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों का भी सीना भी चौड़ा हो गया। आदित्य के बड़े पिताजी उमेश्वर ¨सह सहित सभी लोगों ने गांव में एक दूसरे को बधाई भी दी। आदित्य के पिता परमेश्वर ¨सह केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, तो मां रेणु देवी गृहणी हैं। पुत्र की इस सफलता से वे बेहद खुश हैं। इनके दो पुत्रों में एक आदित्य जहां केंद्रीय विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर फाइटर पायलट बना है, तो दूसरा भाई रोहित एनआइआइटी इंजीनिय¨रग कर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड दिल्ली में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आदित्य की सफलता पर कढ़ान निवासी प्रखंड प्रमुख राकेश ¨सह ने कहा कि देश और समाज की सेवा के लिए हमलोगों का परिवार सदैव आगे रहा है। वहीं, मुखिया ¨रकू ¨सह ने कहा कि पंचायत में खुशी का माहौल है।

chat bot
आपका साथी