शातिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ सारण शिक्षक निर्वाचन का चुनाव

मोतिहारी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:34 AM (IST)
शातिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ सारण शिक्षक निर्वाचन का चुनाव
शातिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ सारण शिक्षक निर्वाचन का चुनाव

मोतिहारी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर के पांच बजे संपन्न हुआ। कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। रक्सौल में कुल 101 मतदाता है। मात्र 77 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 76.23 रहा। मत पत्र से चुनाव हुआ। रामगढ़वा बीडीओ राकेश कुमार को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया था । रक्सौल सीओ विजय कुमार को पीसीसीपी बनाया गया था। हरैया थानाध्यक्ष गौतम सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले थे। इस चुनाव मैदान में सीपीआई के केदारनाथ पांडेय, बीजेपी के चंद्रमा सिंह,जनता दल राष्ट्रवादी से अवधेश कुमार,निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अनुजा सिंह,अशोक कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता, गणेश प्रसाद सिंह, जयराम यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, लालबाबू यादव व लालू प्रसाद यादव चुनाव मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी