मोतिहारी के पताही में कछुआ नदी पर बने डायवर्सन तेज पानी के बहाव से टूटा, आवागमन हुआ बाधित

मोतिहारी । पताही शेखपरवा रोड में बिहारी कछुआ नदी पर बना डायवर्सन पानी के दबाव के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:48 PM (IST)
मोतिहारी के पताही में कछुआ नदी पर बने डायवर्सन तेज पानी के बहाव से टूटा, आवागमन हुआ बाधित
मोतिहारी के पताही में कछुआ नदी पर बने डायवर्सन तेज पानी के बहाव से टूटा, आवागमन हुआ बाधित

मोतिहारी । पताही शेखपरवा रोड में बिहारी कछुआ नदी पर बना डायवर्सन पानी के दबाव के कारण टूट गया है। हाल में ही यह डायवर्सन बना था, लेकिन कच्ची मिट्टी होने के कारण पानी के बहाव को रोक नहीं पाया। यह पताही एवं फेनहारा सहित क्षेत्रों के लोगों के लिए लाइफ लाइन है। डायवर्सन के टूटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। जानकार बताते हैं कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह सब हुआ। नदी पर आरसीसी पुल बन रहा है और लोगों का आवागमन प्रभावित न हो, इसको ले डायवर्सन बनाया गया था। स्थानीय लोगों ने डीएम से शीघ्र डायवर्सन बनवाने की मांग की है ताकि आवागमन बेहतर हो सके। लगातार बारिश से बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर पताही प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर बढ़ जाने के कारण बाढ़ की संभावना बन चुकी है। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए किसानों के होश उड़ चुके हैं। नदी के किनारे वाले हिस्से में हजारों एकड़ में लगी मक्का की फसल अब डूबने के कगार पर है। मक्का की फसल में लगभग दो से तीन फीट पानी लग चुका है। नदी भी पानी से लबालब भर चुकी है। अब कोई रास्ता नहीं बचा है कि मक्का की फसल को बचाया जा सके। इसके पहले बेमौसम हुई वर्षा में जलजमाव की स्थिति हो गई थी, जिस के निदान के लिए स्थानीय लोगों ने आर्थिक सहयोग देकर पइन को कटवा कर जल निकास बनाया गया, जिससे पानी मक्का की खेत से निकल कर नदी में चली गई, लेकिन दूसरी बार हुई बारिश में बागमती नदी उफान पर है। नदी के उफान जाने के कारण नदी की रूख किनारे वाले हिस्से में मुड़ चुकी है, जिससे हजारों एकड़ मक्का की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। किसानों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है, जिससे मक्का की फसल को बताया जा सके। पानी की स्थिति को देखते हुए किसान मायूस हैं।

chat bot
आपका साथी